ETV Bharat / bharat

राजीव कुमार अभी भी लापता, दिल्ली लौटी विशेष सीबीआई टीम - कोलकाता के पूर्व पूलिस कमिश्ननर राजीव कुमार

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अभी भी लापता हैं. सीबीआई की टीम उनके तलाश में नाकाम रहने के बाद कोलकाता से दिल्ली वापस लौट गई है. जानें पूरा मामला

राजीव कुमार ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:59 AM IST

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश कर रही है. सारदा चिटफंड घोटाला मामले में 10 सदस्यीय टीम वापस दिल्ली लौट गई है.

दरअसल, सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को समन किया है.

सीबीआई राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एक 10 सदस्यीय टीम नई दिल्ली से कोलकाता गई थी. राजीव कुमार की तलाश में नाकाम रहने के बाद सीबीआई टीम दिल्ली मुख्यालय लौट आई है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले यहां आई टीम कल यहां से लौट गई है.'

गौरतलब है कि राजीव कुमार करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे हैं.

राजीव कुमार की तलाश में विशेष टीम पिछले एक सप्ताह में शहर के कई स्थानों पर गई, लेकिन वह कुमार का पता नहीं लगा पाई. टीम 17 सितंबर से पश्चिम बंगाल की राजधानी में थी.

बता दें कि राजीव कुमार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता उच्च न्यायालय का रूख किया था जो इस समय उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः सारदा घोटाला: राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

सारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी.

सारदा चिटफंड मामले में महत्वपूर्ण सबूत के साथ छेड़छाड़ के आरोपी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पिछले दो सप्ताह में अग्रिम जमानत पाने के लिए कई अदालतों का रूख किया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
पीटीआई इनपुट

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश कर रही है. सारदा चिटफंड घोटाला मामले में 10 सदस्यीय टीम वापस दिल्ली लौट गई है.

दरअसल, सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को समन किया है.

सीबीआई राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एक 10 सदस्यीय टीम नई दिल्ली से कोलकाता गई थी. राजीव कुमार की तलाश में नाकाम रहने के बाद सीबीआई टीम दिल्ली मुख्यालय लौट आई है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले यहां आई टीम कल यहां से लौट गई है.'

गौरतलब है कि राजीव कुमार करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे हैं.

राजीव कुमार की तलाश में विशेष टीम पिछले एक सप्ताह में शहर के कई स्थानों पर गई, लेकिन वह कुमार का पता नहीं लगा पाई. टीम 17 सितंबर से पश्चिम बंगाल की राजधानी में थी.

बता दें कि राजीव कुमार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता उच्च न्यायालय का रूख किया था जो इस समय उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः सारदा घोटाला: राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

सारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी.

सारदा चिटफंड मामले में महत्वपूर्ण सबूत के साथ छेड़छाड़ के आरोपी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पिछले दो सप्ताह में अग्रिम जमानत पाने के लिए कई अदालतों का रूख किया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
पीटीआई इनपुट

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL4
WB-CBI TEAM-KUMAR (R)
Kumar still untraceable, special CBI team returns to Delhi
         (Eds: Changing word in para 4)
         Kolkata, Sep 27 (PTI) A 10-member CBI team sent to
Kolkata to track down former city police commissioner Rajeev
Kumar, who has been evading summons in connection with the
multi-crore Saradha chit fund scam, has returned to its
headquarters in Delhi, an agency official said.
         The special team, which came down to the state capital
on September 17, visited numerous locations in and around the
city over the past week but failed to locate Kumar, he said.
         "The team that had come here for a few days returned
yesterday," a senior CBI official told PTI.
         The Calcutta High Court had earlier this month
withdrawn the protection granted to Kumar, who is currently
the Additional Director General-Crime Investigation
Department, from any coercive action by the probe agency.
         The senior IPS officer, accused of tampering with
crucial evidence in the Saradha chit fund case, had moved
multiple courts over the past two weeks seeking anticipatory
bail, but failed to get any reprieve.
         Last week, he moved the Calcutta High Court, which is
currently hearing his pre-arrest bail plea.
         The Saradha group of companies has allegedly duped
lakhs of people to the tune of Rs 2500 crore, promising higher
rates of return on their investments. PTI DC
RMS
RMS
09271515
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.