ETV Bharat / bharat

BJP मुख्यालय में रखा गया मदनलाल सैनी का पार्थिव शरीर, सीकर में होगा अंतिम संस्कार - madan lal saini died

बीजेपी नेता मदन लाल सैनी का सोमवार देर शाम निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सीकर स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:37 AM IST

जयपुर/नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का देर शाम दिल्ली में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को आज अंतिम दर्शन के लिए जयपुर लाया गया है. तमाम बीजेपी के नेता उनके अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सैनी को दी श्रद्धांजलि.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट, सहित तमाम बीजेपी, कांग्रेस के बड़े नेता मदन लाल सैनी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

दूसरी तरफ सैनी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सहित अन्य बड़ी हस्तिओं ने शोक जताया है. खबर की माने तो मदन लाल सैनी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सीकर में किया जाएगा.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी (75) का सोमवार को नई दिल्ली में निधन हो गया.
भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के चलते यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए सैनी को दो दिन पहले ही नयी दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था.

एम्स के सूत्रों ने बताया, 'हालत बिगड़ने पर उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था. आज शाम लगभग सात बजे उनका देहांत हो गया.'

पार्टी सूत्रों के अनुसार सैनी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह साढे़ सात से दस बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रखा जाएगा और दोपहर बाद सीकर में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सैनी के निधन का समाचार आते ही यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तथा कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित विभिन्न राजनेताओं ने सैनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सैनी के निधन पर शोक जताते हुए इसे भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति करार दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि सैनी के निधन का समाचार सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है.

सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था. कानून में स्नातक की पढ़ाई कर चुके सैनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे. वह भारतीय मजदूर संघ में महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री तथा सरदार पटेल स्मारक के प्रदेश संयोजक रहे.

पढ़ें:

1990 में वे गुढ़ा से विधायक चुने गए. . वह मार्च 2018 में राज्यसभा सांसद चुने गए. पिछले साल जून में उन्हें भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र व छह बेटियां हैं.

जयपुर/नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का देर शाम दिल्ली में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को आज अंतिम दर्शन के लिए जयपुर लाया गया है. तमाम बीजेपी के नेता उनके अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सैनी को दी श्रद्धांजलि.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट, सहित तमाम बीजेपी, कांग्रेस के बड़े नेता मदन लाल सैनी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

दूसरी तरफ सैनी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सहित अन्य बड़ी हस्तिओं ने शोक जताया है. खबर की माने तो मदन लाल सैनी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सीकर में किया जाएगा.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी (75) का सोमवार को नई दिल्ली में निधन हो गया.
भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के चलते यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए सैनी को दो दिन पहले ही नयी दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था.

एम्स के सूत्रों ने बताया, 'हालत बिगड़ने पर उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था. आज शाम लगभग सात बजे उनका देहांत हो गया.'

पार्टी सूत्रों के अनुसार सैनी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह साढे़ सात से दस बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रखा जाएगा और दोपहर बाद सीकर में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सैनी के निधन का समाचार आते ही यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तथा कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित विभिन्न राजनेताओं ने सैनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सैनी के निधन पर शोक जताते हुए इसे भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति करार दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि सैनी के निधन का समाचार सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है.

सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था. कानून में स्नातक की पढ़ाई कर चुके सैनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे. वह भारतीय मजदूर संघ में महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री तथा सरदार पटेल स्मारक के प्रदेश संयोजक रहे.

पढ़ें:

1990 में वे गुढ़ा से विधायक चुने गए. . वह मार्च 2018 में राज्यसभा सांसद चुने गए. पिछले साल जून में उन्हें भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र व छह बेटियां हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 25, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.