नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 12 से अधिक कलस्टर में यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर निजी भागीदारी के लिए RFQ को आमंत्रित किया था. इसके माध्यम से 151 आधुनिक रेलगाड़ियों के माध्यम से 150 से अधिक गंतव्यों और यात्रा आरंभ स्टेशन (origin) को जोड़ा जाएगा.
यात्री ट्रेनों के संचालन में निजी भागीदारी के लिए आरएफक्यू प्रक्रिया पूरी - Railways completes RFQ evaluation
भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन परिचालन में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQ) प्रक्रिया पूरी कर ली है. कुल प्राप्त हुए 120 आवेदनों में से, 102 को वित्तीय बोलियों के चरण में भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त की गई है.
Railways completes RFQ evaluation
नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 12 से अधिक कलस्टर में यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर निजी भागीदारी के लिए RFQ को आमंत्रित किया था. इसके माध्यम से 151 आधुनिक रेलगाड़ियों के माध्यम से 150 से अधिक गंतव्यों और यात्रा आरंभ स्टेशन (origin) को जोड़ा जाएगा.