ETV Bharat / bharat

यात्री ट्रेनों के संचालन में निजी भागीदारी के लिए आरएफक्यू प्रक्रिया पूरी - Railways completes RFQ evaluation

भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन परिचालन में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQ) प्रक्रिया पूरी कर ली है. कुल प्राप्त हुए 120 आवेदनों में से, 102 को वित्तीय बोलियों के चरण में भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त की गई है.

Railways completes RFQ evaluation
Railways completes RFQ evaluation
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 11:05 PM IST

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 12 से अधिक कलस्टर में यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर निजी भागीदारी के लिए RFQ को आमंत्रित किया था. इसके माध्यम से 151 आधुनिक रेलगाड़ियों के माध्यम से 150 से अधिक गंतव्यों और यात्रा आरंभ स्टेशन (origin) को जोड़ा जाएगा.

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 12 से अधिक कलस्टर में यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर निजी भागीदारी के लिए RFQ को आमंत्रित किया था. इसके माध्यम से 151 आधुनिक रेलगाड़ियों के माध्यम से 150 से अधिक गंतव्यों और यात्रा आरंभ स्टेशन (origin) को जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.