चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के भीतर चलने वाली विशेष ट्रेनों को 29 जून से 15 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया है.
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई तक राज्य के अंतर्गत चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : कोरोना के बीच आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित होगी तीर्थ यात्रा
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 78,335 केस सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस 33,216 हैं, अब तक कुल 44,094 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं. यहां कोविड-19 से अब तक 1025 लोगों की मौत हो चुकी है.