ETV Bharat / bharat

राहुल ने फिर कसा तंज, 'चीन हमारी सीमा में घुसा, खामोश और गायब हैं पीएम मोदी' - Rahul says pm is silent

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

rahul on india china faceoff
लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर राहुल गांधी ने एक और बयान दिया है. उन्होंने चीन के साथ जारी तनाव के मुद्दे पर कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर खामोश गायब हैं.

राहुल ने लिखा कि पीएम मोदी इस मामले से पूरी तरह से गायब नजर आ रहे हैं.

rahul on india china faceoff
लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट

पढे़ं : राहुल का रक्षा मंत्री से सीधा सवाल, 'क्या लद्दाख में चीन ने कुछ जमीन पर कब्जा किया ?'

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से सांकेतिक वापसी के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है. वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं.

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गतिरोध बरकरार था.यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध बन गया था.

राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वे बार-बार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने इस कड़ी में कई विशेषज्ञों से भी बातचीत की है.

नई दिल्ली : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर राहुल गांधी ने एक और बयान दिया है. उन्होंने चीन के साथ जारी तनाव के मुद्दे पर कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर खामोश गायब हैं.

राहुल ने लिखा कि पीएम मोदी इस मामले से पूरी तरह से गायब नजर आ रहे हैं.

rahul on india china faceoff
लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट

पढे़ं : राहुल का रक्षा मंत्री से सीधा सवाल, 'क्या लद्दाख में चीन ने कुछ जमीन पर कब्जा किया ?'

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से सांकेतिक वापसी के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है. वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं.

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गतिरोध बरकरार था.यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध बन गया था.

राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वे बार-बार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने इस कड़ी में कई विशेषज्ञों से भी बातचीत की है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:45 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.