ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार और मीडिया प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे : राहुल - राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार गरीबों की जेब से रुपये निकाल कर अमीरों की जेब भरने में लगी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार के साथ राष्ट्रीय मीडिया को भी यह कहते हुए कोसा कि दोनों ही प्रमुख मुद्दों से आमजन का ध्यान भटकाने में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 8:49 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र व हरियाणा में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां जम्मू-कश्मीर से हटाये गये अनुच्छेद 370 के फैसले को भुनाने में लगी है वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मीडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है. उन्होंने कहा, 'मीडिया, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है.'

लातूर में चुनावी जनसभा को संबोंधित करते राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया अमीर लोगों की कर्ज माफी पर चुप है.

पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं

उन्होंने कहा कि क्या मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई हालिया मुलाकात के दौरान 2017 के डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 व चांद की बात तो करती है, लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है.

मुंबई : महाराष्ट्र व हरियाणा में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां जम्मू-कश्मीर से हटाये गये अनुच्छेद 370 के फैसले को भुनाने में लगी है वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मीडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है. उन्होंने कहा, 'मीडिया, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है.'

लातूर में चुनावी जनसभा को संबोंधित करते राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया अमीर लोगों की कर्ज माफी पर चुप है.

पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं

उन्होंने कहा कि क्या मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई हालिया मुलाकात के दौरान 2017 के डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 व चांद की बात तो करती है, लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.LATUR BOM22
MH-RAHUL
Modi, media distracting attention from core issues: Rahul
         Latur, Oct 13 (PTI) Congress leader Rahul Gandhi on
Sunday accused Prime Minister Narendra Modi, Union Home
Minister Amit Shah and the media of distracting people's
attention from core issues.
         Addressing an election rally at Ausa in Maharashtra's
Latur district for the upcoming state polls, Gandhi said when
the youth ask for jobs, the government tells them to watch the
moon, in an apparent reference to ISRO's recent lunar mission,
Chandrayaan-2.
         He also sought to know if Modi, during his recent
meeting with Chinese President Xi Jinping, asked the latter
about the 2017 Doklam standoff.
         He was referring to the alleged incursion of Chinese
troops into the Indian territory in 2017.
         Gandhi also alleged that Rs 5.5 lakh crore debt of "15
rich people" was waived off by the Modi government.
         "The work of media, Modi and Shah is to distract
people's attention from core issues. The media is silent on
farmers' distress, lack of jobs. The media is mum on loan
waiver to rich as it is owned by them," he alleged.
         He said the objective of demonetisation, and
implementation of the Goods and Services Tax (GST) was to take
money from pockets of the poor and give it to the rich.
         "When the youth ask for jobs, the government tells
them to watch the moon. The government speaks about
(abrogation of) Article 370 and moon, but is silent on
problems plaguing the country," Gandhi said. PTI AW ND VT
GK
GK
10131555
NNNN
Last Updated : Oct 13, 2019, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.