नई दिल्ली : अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि प्रश्नकाल एक स्वर्णिम मौका होता है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है.
मानसून सत्र के पहले दिन अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, '...आप कहते हैं कि परिस्थितियों के कारण प्रश्नकाल आयोजित नहीं किया जा सकता. आप कार्यवाही का संचालन करते हैं लेकिन प्रश्नकाल को समाप्त कर देते हैं. आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं.'
चौधरी की इस टिप्पणी पर संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'यह असाधारण स्थिति है. जब असेंबली एक भी दिन के लिए मिलने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हम लगभग 800-850 सांसदों से मिल रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि सरकार पर सवाल उठाने के कई तरीके हैं, सरकार चर्चा से भाग नहीं रही है. हम चर्चा के लिए तैयार हैं.