रामगढ़ : शहर में बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह पर पुलिस और सीडब्लूसी ने संयुक्त छापेमारी की है. इस छापेमारी में 10 मासूम बच्चों का पुलिस ने रेस्क्यू किया है. इनमें आठ लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. हालांकि, इस दौरान गिरोह के सदस्य पुलिस के चंगुल से भाग निकले.
सीडब्ल्यूसी के अनुसार, रेस्क्यू किए गए बच्चों को अब शिक्षा के लिए स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा. सरकारी योजनाओं का फायदा भी इन बच्चों को दिया जाएगा.
पढ़ें-उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब
वहीं, रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन और सीडब्ल्यूसी का संयुक्त रेस्क्यू अभियान था. ऐसे बच्चे जो अनाथ हों, भीख मांग रहे हों, असहाय हों और शिक्षा से दूर हों उनको पुनर्वास करने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन और सीडब्ल्यूसी का बहुत ही अच्छा रेस्क्यू रहा.