ETV Bharat / bharat

पीएम को देश की जनता को बताना चाहिए कि सीमा पर क्या हुआ है : गहलोत

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:02 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनका यह बयान वापस लेने की मांग की है कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई घुसपैठ या किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं किया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

गहलोत
गहलोत

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनका यह बयान वापस लेने की मांग की है कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई घुसपैठ या किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं किया.

गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता को बताना चाहिए कि सीमा पर क्या हुआ है.

उन्होंने कहा कि ' जिस रूप में प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि चीन हमारी जमीन पर आया ही नहीं है, न हमारी किसी चौकी पर कब्ज़ा है, वह उन्होंने बड़ी भूल की है.'

गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके वक्तव्य का चीन में स्वागत हुआ है. वहां की मीडिया में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य का स्वागत हो रहा है, वहां की सरकार स्वागत कर रही है. चूंकि जो चीन चाहता था उसका प्रमाणपत्र हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जाने-अनजाने में दे दिया, जिसकी जरूरत नहीं थी.’

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पड़ोसी देशों में मिजाज भारत के खिलाफ होने के बारे में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा कि 2014 में जब राजग की सरकार बनी थी तब प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्यक्षों को बुलाया था.

उन्होंने कहा कि एक अच्छी शुरुआत हुई थी लेकिन और अब क्या कारण है कि इतने कम अरसे के अंदर आज तमाम पड़ोसी मुल्क के जो मिजाज़ हैं वो हमारे खिलाफ हो गए?

गहलोत ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह पूछने का देशवासियों का हक है कि नियंत्रण रेखा पर वास्तव में स्थिति क्या है ?.

कांग्रेस का आरोप, पीएम केयर्स में चीनी कंपनियों से लिया गया दान

उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है कि वो तमाम मुल्कों को विश्वास में लें, जब कभी भी सीमा पर घटनाएं हुईं तो पूरा देश एकजुट रहा है. आज भी विपक्षी पार्टियां बिना कोई शर्त के एकजुट हैं प्रधानमंत्री और सरकार के साथ है.

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री वस्तुस्थिति बताने में क्यों संकोंच कर रहे है.

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनका यह बयान वापस लेने की मांग की है कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई घुसपैठ या किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं किया.

गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता को बताना चाहिए कि सीमा पर क्या हुआ है.

उन्होंने कहा कि ' जिस रूप में प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि चीन हमारी जमीन पर आया ही नहीं है, न हमारी किसी चौकी पर कब्ज़ा है, वह उन्होंने बड़ी भूल की है.'

गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके वक्तव्य का चीन में स्वागत हुआ है. वहां की मीडिया में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य का स्वागत हो रहा है, वहां की सरकार स्वागत कर रही है. चूंकि जो चीन चाहता था उसका प्रमाणपत्र हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जाने-अनजाने में दे दिया, जिसकी जरूरत नहीं थी.’

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पड़ोसी देशों में मिजाज भारत के खिलाफ होने के बारे में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा कि 2014 में जब राजग की सरकार बनी थी तब प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्यक्षों को बुलाया था.

उन्होंने कहा कि एक अच्छी शुरुआत हुई थी लेकिन और अब क्या कारण है कि इतने कम अरसे के अंदर आज तमाम पड़ोसी मुल्क के जो मिजाज़ हैं वो हमारे खिलाफ हो गए?

गहलोत ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह पूछने का देशवासियों का हक है कि नियंत्रण रेखा पर वास्तव में स्थिति क्या है ?.

कांग्रेस का आरोप, पीएम केयर्स में चीनी कंपनियों से लिया गया दान

उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है कि वो तमाम मुल्कों को विश्वास में लें, जब कभी भी सीमा पर घटनाएं हुईं तो पूरा देश एकजुट रहा है. आज भी विपक्षी पार्टियां बिना कोई शर्त के एकजुट हैं प्रधानमंत्री और सरकार के साथ है.

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री वस्तुस्थिति बताने में क्यों संकोंच कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.