ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- वोटबैंक की मजबूरी के लिए हो रहा एनपीआर का विरोध

etvbharat
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:25 AM IST

18:28 February 06

कांग्रेस राष्ट्र निर्मिताओं को भूलनी लगी है

एनपीआर पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, ये चिंता का विषय है.
  • जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं. लेकिन जब वोटबैंक राजनीति की मजबूरी हो, तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.
  • इस दशक में दुनिया की भारत से बहुत अपेक्षाएं हैं और भारतीयों को हमसे बहुत अपेक्षाएं हैं. इन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए हम सभी के प्रयास 130 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप होने चाहिए.
  • ये नया भारत आगे बढ़ चला है. ये कर्तव्य पथ पर चल पढ़ा है और कर्तव्य में ही सारे अधिकारों का सार है, ये खुद गांधी जी कह गए हैं. आइए, हम गांधी जी के बताए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए, एक समृद्ध, समर्थ और संकल्पित नए भारत के निर्माण में जुट जाएं.
     

18:27 February 06

पाकिस्तान के हिंदू की रक्षा करना हमारा कर्तव्य

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन :

  • लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि जहां तक ईस्ट पाकिस्तान का ताल्लुख है, उसका ये फैसला मालूम होता है कि वहां से नॉन मुस्लिम जितने हैं, सब निकाल दिए जाएं, वो एक इस्लामिक स्टेट है, इस्लामिक स्टेट के नाते वो सोचता है कि वहां इस्लाम को मामने वाले ही रह सकते हैं. गैर इस्लामी लोग नहीं रह सकते हैं.
  • वहां से हिंदू-ईसाई निकाले जा रहें. बौद्ध भी वहां से निकाले जा रहे हैं. ये शब्द उस महापुरुष के हैं जो देश के प्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं, ये श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के हैं.
  • अब आप उन्हें भी कम्युनल कह देंगे, उन्हें भी आप डिवाडर कह देंगे. ये बयान शास्त्री जी ने संसद में 3 अप्रैल 1964 को दिया था.
  • राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि हिंदुस्तान का मुसलमान जिए और पाकिस्तान का हिंदू जिए, मैं इस बात को बिल्कुल ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू, पाकिस्तान के नागरिक हैं इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करनी है.
  • पाकिस्तान का हिंदू चाहे कहीं का भी नागरिक हो, उसकी रक्षा करना हमारा उतना ही कर्तव्य है, जितना हिंदुस्तान के किसी हिंदू या मुसलमान का. हमारे समाजवादी साथी हमें माने न माने, लेकिन अब लोहिया जी को नकारने का काम न करे.

18:08 February 06

सीएए हिंसा को आंदोलन का अधिकार मान लिया

पीएम मोदी का संबोधन :

  • सदन में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर चर्चा हुई है. यहां बार-बार ये बताने की कोशिश की गई कि अनेक हिस्सों में प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई, जो हिंसा हुई, उसी को आंदोलन का अधिकार मान लिया गया. बार-बार संविधान की दुहाई दी गई.
  • कांग्रेस की मजबूरी समझ आती है, लेकिन केरल के लेफ्ट फ्रंट के हमारे मित्रों को समझना चाहिए कि केरल के मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.
  • CAA को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसको लेकर सभी साथियों को खुद से सवाल पूछना चाहिए. देश को गलत जानकारी देने और भ्रमित करने की प्रवृत्ति को हमें रोकना चाहिए.
  • 2003 में लोक सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया गया. नागरिकता संशोधन विधेयक 2003 पर जिस संसद की कमिटी ने चर्चा की और फिर उसे आगे बढ़ाया, उस कमेटी में कांग्रेस के अनेक सदस्य आज भी यहां बैठे हैं.

18:06 February 06

महापुरुषों ने संविधान में सुधार की व्यवस्था रखी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • बीते 5 वर्षों से देश के आदिवासी सेनानियों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. आदिवासियों ने देश की आजादी के लिए जो काम किया है उसके संबंधित म्यूजियम बनें, रिसर्च संस्थान बने, उसे लेकर भी काम किया जा रहा है. 
  • महिला सशक्तिकरण के लिए देश के इतिहास में पहली बार सैनिक स्कूलों में बेटियों के दाखिले को हमने स्वीकृति दे दी है. मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भर्ती का काम भी शुरु हो गया है.
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है. इस पर हमारे गांव-गांव की बॉडी काम करेगी, वही इसकी योजना बनाएगी और उन्हीं के द्वारा घर घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी.
  • अगर हम बदलाव की बात करते हैं, तो कभी कहा जाता है कि बार बार बदलाव क्यों? हमारे महापुरुषों ने इतना महान संविधान दिया, उसमें भी उन्होंने सुधार की व्यवस्था रखी है. हर व्यवस्था में सुधार का हमेशा स्वागत होना चाहिए. 
  • हमारे आदिवासी बच्चों में कई होनहार बच्चे होतें हैं, लेकिन अवसर नहीं होता है. हमने एकलव्य स्कूलों के द्वारा ऐसे बच्चों को अवसर देने का बहुत बड़ा काम किया है.
  • हमने मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान को 100 फीसदी पूरा करने की दिशा में जाने का प्रयास किया है.

17:53 February 06

कोई भी देश छोटी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता

अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • यहां अर्थव्यवस्था के विषय में चर्चा हुई. देश में निराश होने का कोई कारण नहीं है. अर्थव्यवस्था के जो बेसिक मानदंड है, उनमें आज भी देश की अर्थव्यवस्था सशक्त है, मजबूत है और आगे जाने की ताकत रखती है.
  • कोई भी देश छोटी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता, हमारी युवा पीढ़ी हमसे अपेक्षा करती है कि हम बड़ा सोचें, दूर का सोचें, ज्यादा सोचें और ज्यादा ताकत से आगे बढ़ें. इसी मूल मंत्र को लेकर हम देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • निराशा देश का भला कभी नहीं करती, इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात का सुखद परिणाम यह हुआ कि जो विरोध करते हैं, उन्हें भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात करनी पड़ती है. मानसिकता तो बदली है हमने.
  • भारत को भारत की नजर से टूरिज्म को डेवलप करना चाहिए, पश्चिम की नजर से नहीं. जीएसटी को लेकर अगर इतना ही ज्ञान आपके पास था तो इसे लटकाए क्यों रखा था.
  • आज छोटे स्थानों पर डिजिटल ट्रांजैक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भी टियर-2, टियर-3 शहर आगे बढ़ रहे हैं.
  • जीएसटी भारत के फेडरल स्ट्रक्चर का एक बहुत बड़ा उपलब्धि है. अब राज्यों की भावनाओं का उसमें प्रकटीकरण होता है. हमारा मत है कि जहां समयानुकूल परिवर्तन आवश्यक हैं, परिवर्तन करने चाहिए.

17:52 February 06

नार्थ ईस्ट शांति के साथ विकास यात्रा का भागीदार बना

नार्थ-ईस्ट पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • नार्थ ईस्ट अभूतपूर्व शांति के साथ आज भारत की विकास यात्रा का एक अग्रिम भागीदार बना है. 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, लेकिन आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.
  • करीब 25-30 साल से ब्रू जनजाति की समस्या से सभी वाकिफ हैं.
  • ये अनिश्चितता की जिंदगी जी रहे थे, तीन दशकों तक वे यातनाएं सह रहे थे और उनका गुनाह कुछ नहीं था.
  • नार्थ ईस्ट में कांग्रेस और उनके मित्र दलों की सरकारें थीं. आप चाहते तो उनकी समस्य़ा पर सुखद समाचार आप ला सकते थे. इतने वर्षों के बाद उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान करने में हम सफल हुए हैं.

17:51 February 06

कश्मीर की तस्वीर बदली

जम्मू कश्मीर पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार पहाड़ी भाषी लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार महिलाओं का ये अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बार विवाह करती हैं तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा.
  • पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना हुई, पहली बार वहां अलगाववादियों के सत्कार की परंपरा समाप्त हो गई. पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सेना मिलकर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं.
  • 5 अगस्त 2019 का दिन आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है.
  • गवर्नर रूल के बाद 18 महीनों में वहां 4400 से अधिक सरपंचों और 35 हजार से ज्यादा पंचों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव हुआ.
  • 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 2.5 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ, 3 लाख 30 हजार घरों में बिजली का  कनेक्शन दिया गया. 
  • जम्मू-कश्मीर में पीएम आवास योजना के तहत मार्च 2018 तक सिर्फ 3.5 हजार मकान बने थे. 2 साल से भी कम समय में  इसी योजना के तहत 24 हजार से ज्यादा मकान बने हैं.
  • 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड दिए जा चुके हैं. 
  • सिर्फ 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में डेढ़ लाख बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है.

17:34 February 06

याद आया काका हाथरसी का व्यंग्य काव्य

पीएम मोदी का संबोधन

प्रकृति बदलती क्षण-क्षण देखो,
बदल रहे अणु, कण-कण देखो.
तुम निष्क्रिय से पड़े हुए हो,
भाग्य वाद पर अड़े हुए हो.
छोड़ो मित्र! पुरानी डफली,
जीवन में परिवर्तन लाओ.
परंपरा से ऊंचे उठ कर,
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ.

17:32 February 06

अनुच्छेद 370 पर पूरे राष्ट्र ने विस्तृत चर्चा की

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन :

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने यह कहा था कि तेलंगाना मुद्दे पर विरोध के कारण लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है.
  • अटल जी ने एक नहीं बल्कि तीन राज्य बनाए. तेलंगाना के निर्माण के दौरान जो हुआ, उसके विपरीत पूरी प्रक्रिया एक सौहार्दपूर्ण तरीके से की गई थी.
  • पुराने कारनामे इतनी जल्दी लोग भूलते नहीं हैं. जब तेलंगाना बना, तो इस सदन का हाल क्या था? दरवाजे बंद कर दिए गए थे, टीवी का टेलीकास्ट बंद कर दिया गया था.
  • चर्चा का तो कोई स्थान ही नहीं बचा था और जिस हालत में वो पारित किया गया था, कोई भूल नहीं सकता.
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय बिना चर्चा के लिए लिया गया, यह गलत है. पूरे देश ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की है.
  • नए दशक में, नए कलेवर की जो अपेक्षा थी, उससे मुझे निराशा मिली है. आप जहां थे, वहीं ठहर गए हैं.
     

16:58 February 06

पीएम मोदी राज्यसभा लाइव

एनपीआर पर पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोकसभा को संबोधित किया था. 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था.

दोनों सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं.

18:28 February 06

कांग्रेस राष्ट्र निर्मिताओं को भूलनी लगी है

एनपीआर पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, ये चिंता का विषय है.
  • जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं. लेकिन जब वोटबैंक राजनीति की मजबूरी हो, तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.
  • इस दशक में दुनिया की भारत से बहुत अपेक्षाएं हैं और भारतीयों को हमसे बहुत अपेक्षाएं हैं. इन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए हम सभी के प्रयास 130 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप होने चाहिए.
  • ये नया भारत आगे बढ़ चला है. ये कर्तव्य पथ पर चल पढ़ा है और कर्तव्य में ही सारे अधिकारों का सार है, ये खुद गांधी जी कह गए हैं. आइए, हम गांधी जी के बताए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए, एक समृद्ध, समर्थ और संकल्पित नए भारत के निर्माण में जुट जाएं.
     

18:27 February 06

पाकिस्तान के हिंदू की रक्षा करना हमारा कर्तव्य

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन :

  • लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि जहां तक ईस्ट पाकिस्तान का ताल्लुख है, उसका ये फैसला मालूम होता है कि वहां से नॉन मुस्लिम जितने हैं, सब निकाल दिए जाएं, वो एक इस्लामिक स्टेट है, इस्लामिक स्टेट के नाते वो सोचता है कि वहां इस्लाम को मामने वाले ही रह सकते हैं. गैर इस्लामी लोग नहीं रह सकते हैं.
  • वहां से हिंदू-ईसाई निकाले जा रहें. बौद्ध भी वहां से निकाले जा रहे हैं. ये शब्द उस महापुरुष के हैं जो देश के प्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं, ये श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के हैं.
  • अब आप उन्हें भी कम्युनल कह देंगे, उन्हें भी आप डिवाडर कह देंगे. ये बयान शास्त्री जी ने संसद में 3 अप्रैल 1964 को दिया था.
  • राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि हिंदुस्तान का मुसलमान जिए और पाकिस्तान का हिंदू जिए, मैं इस बात को बिल्कुल ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू, पाकिस्तान के नागरिक हैं इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करनी है.
  • पाकिस्तान का हिंदू चाहे कहीं का भी नागरिक हो, उसकी रक्षा करना हमारा उतना ही कर्तव्य है, जितना हिंदुस्तान के किसी हिंदू या मुसलमान का. हमारे समाजवादी साथी हमें माने न माने, लेकिन अब लोहिया जी को नकारने का काम न करे.

18:08 February 06

सीएए हिंसा को आंदोलन का अधिकार मान लिया

पीएम मोदी का संबोधन :

  • सदन में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर चर्चा हुई है. यहां बार-बार ये बताने की कोशिश की गई कि अनेक हिस्सों में प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई, जो हिंसा हुई, उसी को आंदोलन का अधिकार मान लिया गया. बार-बार संविधान की दुहाई दी गई.
  • कांग्रेस की मजबूरी समझ आती है, लेकिन केरल के लेफ्ट फ्रंट के हमारे मित्रों को समझना चाहिए कि केरल के मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.
  • CAA को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसको लेकर सभी साथियों को खुद से सवाल पूछना चाहिए. देश को गलत जानकारी देने और भ्रमित करने की प्रवृत्ति को हमें रोकना चाहिए.
  • 2003 में लोक सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया गया. नागरिकता संशोधन विधेयक 2003 पर जिस संसद की कमिटी ने चर्चा की और फिर उसे आगे बढ़ाया, उस कमेटी में कांग्रेस के अनेक सदस्य आज भी यहां बैठे हैं.

18:06 February 06

महापुरुषों ने संविधान में सुधार की व्यवस्था रखी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • बीते 5 वर्षों से देश के आदिवासी सेनानियों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. आदिवासियों ने देश की आजादी के लिए जो काम किया है उसके संबंधित म्यूजियम बनें, रिसर्च संस्थान बने, उसे लेकर भी काम किया जा रहा है. 
  • महिला सशक्तिकरण के लिए देश के इतिहास में पहली बार सैनिक स्कूलों में बेटियों के दाखिले को हमने स्वीकृति दे दी है. मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भर्ती का काम भी शुरु हो गया है.
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है. इस पर हमारे गांव-गांव की बॉडी काम करेगी, वही इसकी योजना बनाएगी और उन्हीं के द्वारा घर घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी.
  • अगर हम बदलाव की बात करते हैं, तो कभी कहा जाता है कि बार बार बदलाव क्यों? हमारे महापुरुषों ने इतना महान संविधान दिया, उसमें भी उन्होंने सुधार की व्यवस्था रखी है. हर व्यवस्था में सुधार का हमेशा स्वागत होना चाहिए. 
  • हमारे आदिवासी बच्चों में कई होनहार बच्चे होतें हैं, लेकिन अवसर नहीं होता है. हमने एकलव्य स्कूलों के द्वारा ऐसे बच्चों को अवसर देने का बहुत बड़ा काम किया है.
  • हमने मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान को 100 फीसदी पूरा करने की दिशा में जाने का प्रयास किया है.

17:53 February 06

कोई भी देश छोटी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता

अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • यहां अर्थव्यवस्था के विषय में चर्चा हुई. देश में निराश होने का कोई कारण नहीं है. अर्थव्यवस्था के जो बेसिक मानदंड है, उनमें आज भी देश की अर्थव्यवस्था सशक्त है, मजबूत है और आगे जाने की ताकत रखती है.
  • कोई भी देश छोटी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता, हमारी युवा पीढ़ी हमसे अपेक्षा करती है कि हम बड़ा सोचें, दूर का सोचें, ज्यादा सोचें और ज्यादा ताकत से आगे बढ़ें. इसी मूल मंत्र को लेकर हम देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • निराशा देश का भला कभी नहीं करती, इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात का सुखद परिणाम यह हुआ कि जो विरोध करते हैं, उन्हें भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात करनी पड़ती है. मानसिकता तो बदली है हमने.
  • भारत को भारत की नजर से टूरिज्म को डेवलप करना चाहिए, पश्चिम की नजर से नहीं. जीएसटी को लेकर अगर इतना ही ज्ञान आपके पास था तो इसे लटकाए क्यों रखा था.
  • आज छोटे स्थानों पर डिजिटल ट्रांजैक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भी टियर-2, टियर-3 शहर आगे बढ़ रहे हैं.
  • जीएसटी भारत के फेडरल स्ट्रक्चर का एक बहुत बड़ा उपलब्धि है. अब राज्यों की भावनाओं का उसमें प्रकटीकरण होता है. हमारा मत है कि जहां समयानुकूल परिवर्तन आवश्यक हैं, परिवर्तन करने चाहिए.

17:52 February 06

नार्थ ईस्ट शांति के साथ विकास यात्रा का भागीदार बना

नार्थ-ईस्ट पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • नार्थ ईस्ट अभूतपूर्व शांति के साथ आज भारत की विकास यात्रा का एक अग्रिम भागीदार बना है. 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, लेकिन आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.
  • करीब 25-30 साल से ब्रू जनजाति की समस्या से सभी वाकिफ हैं.
  • ये अनिश्चितता की जिंदगी जी रहे थे, तीन दशकों तक वे यातनाएं सह रहे थे और उनका गुनाह कुछ नहीं था.
  • नार्थ ईस्ट में कांग्रेस और उनके मित्र दलों की सरकारें थीं. आप चाहते तो उनकी समस्य़ा पर सुखद समाचार आप ला सकते थे. इतने वर्षों के बाद उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान करने में हम सफल हुए हैं.

17:51 February 06

कश्मीर की तस्वीर बदली

जम्मू कश्मीर पर पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन :

  • अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार पहाड़ी भाषी लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार महिलाओं का ये अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बार विवाह करती हैं तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा.
  • पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना हुई, पहली बार वहां अलगाववादियों के सत्कार की परंपरा समाप्त हो गई. पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सेना मिलकर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं.
  • 5 अगस्त 2019 का दिन आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है.
  • गवर्नर रूल के बाद 18 महीनों में वहां 4400 से अधिक सरपंचों और 35 हजार से ज्यादा पंचों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव हुआ.
  • 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 2.5 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ, 3 लाख 30 हजार घरों में बिजली का  कनेक्शन दिया गया. 
  • जम्मू-कश्मीर में पीएम आवास योजना के तहत मार्च 2018 तक सिर्फ 3.5 हजार मकान बने थे. 2 साल से भी कम समय में  इसी योजना के तहत 24 हजार से ज्यादा मकान बने हैं.
  • 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड दिए जा चुके हैं. 
  • सिर्फ 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में डेढ़ लाख बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है.

17:34 February 06

याद आया काका हाथरसी का व्यंग्य काव्य

पीएम मोदी का संबोधन

प्रकृति बदलती क्षण-क्षण देखो,
बदल रहे अणु, कण-कण देखो.
तुम निष्क्रिय से पड़े हुए हो,
भाग्य वाद पर अड़े हुए हो.
छोड़ो मित्र! पुरानी डफली,
जीवन में परिवर्तन लाओ.
परंपरा से ऊंचे उठ कर,
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ.

17:32 February 06

अनुच्छेद 370 पर पूरे राष्ट्र ने विस्तृत चर्चा की

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन :

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने यह कहा था कि तेलंगाना मुद्दे पर विरोध के कारण लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है.
  • अटल जी ने एक नहीं बल्कि तीन राज्य बनाए. तेलंगाना के निर्माण के दौरान जो हुआ, उसके विपरीत पूरी प्रक्रिया एक सौहार्दपूर्ण तरीके से की गई थी.
  • पुराने कारनामे इतनी जल्दी लोग भूलते नहीं हैं. जब तेलंगाना बना, तो इस सदन का हाल क्या था? दरवाजे बंद कर दिए गए थे, टीवी का टेलीकास्ट बंद कर दिया गया था.
  • चर्चा का तो कोई स्थान ही नहीं बचा था और जिस हालत में वो पारित किया गया था, कोई भूल नहीं सकता.
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय बिना चर्चा के लिए लिया गया, यह गलत है. पूरे देश ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की है.
  • नए दशक में, नए कलेवर की जो अपेक्षा थी, उससे मुझे निराशा मिली है. आप जहां थे, वहीं ठहर गए हैं.
     

16:58 February 06

पीएम मोदी राज्यसभा लाइव

एनपीआर पर पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोकसभा को संबोधित किया था. 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था.

दोनों सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.