देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने यहां के पुनर्विकास के साथ ही यहां के इको-फ्रेंडली वातावरण और तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के लिए भी सुविधाओं पर भी जोर दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से साथ ही पूरे हो चुके कामों के बारे में पीएम को अवगत करवाया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है, कुछ काम पूरे हो चुके हैं और बाकी बचे हुए कामों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
केदारनाथ में क्या पूरा क्या अधूरा
- केदारनाथ में आध्यात्म की दृष्टि से तीन गुफाएं बनाई जा रही हैं, जिनका निर्माण कार्य सितम्बर 2020 तक पूर्ण हो जायेगा. मन्दाकिनी नदी पर बन रहे पुल का काम भी 31 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
- सरस्वती घाट का काम 30 जून तक पूर्ण हो जाएगा. भैरव मन्दिर के रास्ते पर पुल निर्माण कार्य डेडलाइन से पहले पूरा हो चुका है. तीर्थ पुरोहितों को रहने के लिए 5 ब्लॉकों में घर बनाऐ जा रहे हैं, 2 ब्लॉक बनकर तैयार हो चुके हैं. बचे हुए काम को सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
- आपदा में क्षतिग्रस्त हुए तीर्थ पुरोहितों के मकान का काम भी चल रहा है. जिसमें से दो ब्लॉक का काम पूरा किया जा चुका है.
- केदार घाटी में किस स्थान पर एक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, हॉस्पिटल, यात्री सुविधाएं, म्यूजियम और इंटरप्रिटेशन सेंटर आदि बनेगा.
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी को जानकारी देते हुए बताया कि केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी को अवगत करनाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग ₹200 करोड़ की आवश्यकता होगी. राज्य के लोगों के लिए सीमित संख्या में भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ के दर्शन के लिए अनुमति दी गई है, जहां मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है.
पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
पीएम ने इन बातों पर दिया जोर
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने केदारनाथ में पुनर्विकास के अलावा रामबन से लेकर केदारनाथ तक अन्य हेरिटेज सेंटर विकसित करने पर चर्चा की. इसके अलावा ब्रह्म कमल वाटिका समेत दूसरी जगहों के विकास पर भी विचार-विमर्श किया गया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे पैच को केदारनाथ की स्मृतियों से जोड़ने तथा गुफाओं को सुनियोजित तरीके से बनाने के निर्देश दिए.
- पीएम ने कहा इस तरह की गुफाओं और स्मृतियों से श्रद्धालुओं को केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां के धार्मिक एवं पारंपरिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा इससे हमारा सांस्कृतिकजुड़ाव गहरा होगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा केदारनाथ ने जो भी काम किया जाए वो इस तरह किया जाए कि अगले 100 साल याद दुनिया इसे याद रखे