हुबली : आजकल योग करती हुई 6 साल की एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां तक कि पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को साझा किया और उसकी सराहना की थी. उन्होंने साथ ही राष्ट्र के लोगों से अनुरोध किया कि वे घर पर रहें और सुरक्षित रहें.
कर्नाटक में हुबली की इफरा मुल्ला वह लड़की है, जो अपने घर पर योग कर रही है. लड़की के पिता इम्तियाज अहमद ने ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर किया था.
बालिका टीवी देखकर योग कर रही थी और प्रधानमंत्री मोदी और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को टैग कर रही थी.
पढ़ें : देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार, उत्तराखंड के नौ जिले संक्रमण मुक्त
प्रधानमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'घर में रहो, स्वस्थ रहो और फिट रहो.' इसके बाद कई लोगों ने उनके ट्विटर अकाउंंट के माध्यम से वीडियो देखा और इसे पसंद और साझा किया.