ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC - petitions on article 370 before sc

केंद्र के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं. इन याचिकाओं पर SC द्वारा सुनवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 3:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं हैं. इन्हीं याचिकाओं पर हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई करने का कार्यक्रम है.

बता दें सुनवाई का यह कार्यक्रम बुधवार को है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में संचार पर पाबंदियों सहित अन्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हुए ये याचिकाएं दायर की गई हैं.

दरअसल, संचार पर पाबंदियां पत्रकारों के पेशेवर कर्तव्यों को पूरा करने की राह में बाधक बन रही हैं.

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है, जबकि नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में केंद्र द्वारा किये गए बदलावों को चुनौती दी है.

पढे़ंः कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं, उसके तरीके का विरोध कर रही : सुबोधकांत सहाय

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद और राधा कुमार जैसे प्रख्यात हस्तियों सहित अन्य भी इसमें शामिल हैं.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी एक याचिका दायर कर अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारिगामी को पेश करने की मांग की है, जिन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.

अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी विषय और इसके बाद के घटनाक्रम प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं.

नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं हैं. इन्हीं याचिकाओं पर हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई करने का कार्यक्रम है.

बता दें सुनवाई का यह कार्यक्रम बुधवार को है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में संचार पर पाबंदियों सहित अन्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हुए ये याचिकाएं दायर की गई हैं.

दरअसल, संचार पर पाबंदियां पत्रकारों के पेशेवर कर्तव्यों को पूरा करने की राह में बाधक बन रही हैं.

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है, जबकि नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में केंद्र द्वारा किये गए बदलावों को चुनौती दी है.

पढे़ंः कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं, उसके तरीके का विरोध कर रही : सुबोधकांत सहाय

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद और राधा कुमार जैसे प्रख्यात हस्तियों सहित अन्य भी इसमें शामिल हैं.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी एक याचिका दायर कर अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारिगामी को पेश करने की मांग की है, जिन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.

अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी विषय और इसके बाद के घटनाक्रम प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD31
SC-ARTICLE 370
SC to hear batch of pleas on scrapping of Article 370, related issues on Wednesday
          New Delhi, Aug 27 (PTI) The Supreme Court is scheduled to hear on Wednesday a batch of petitions challenging the Centre's decision to abrogate Article 370, revoking the special status of Jammu and Kashmir.
          The apex court will also hear the petitions seeking removal of other restrictions including communication blockade in the state which is coming in the way of journalists to carry out their professional duties.
          While the petition against the scrapping of Article 370 has been filed by advocate M L Sharma, National Conference MPs Mohd Akbar Lone and Justice (rtd) Hasnain Masoodi have challenged the changes made in the constitutional status of Jammu and Kashmir by the Centre.
          They have also been joined by former IAS officer Shah Faesal and former JNU student leader Shehla Rashid and several others including eminent persons like Radha Kumar.
          A petition has also been filed by CPM leader Sitaram Yechury seeking production of his party colleague Mohd Tarigami who has been detained by the authorities.
          All the matters relating to Article 370 and subsequent developments are listed for hearing before a bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi. PTI SJK RKS
SA
08272100
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.