मुंबई : नौसेना के 21 कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रिमत पाया गया है. इन कर्मियों में आईएनएस, एंगरे के 20 नाविक भी शामिल हैं.
नौसेना के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमित पाए गए कर्मियों में अधिकतर गत सात अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए एक कर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
कोरोना वायरस के लिए होने वाले सभी प्राथमिक परीक्षण के बाद पूरे ब्लॉक को पृथक कर दिया गया है. साथ ही संक्रमण और न फैले, इसके लिए सभी आवश्यक उठाए गए हैं.
पढ़ें- देशभर में मृतकों की संख्या 480 पहुंची
फिलहाल प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, जहाज और पनडुब्बियों में संक्रमण के कोई मामले सामने नहीं आए हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नौसैन्य केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे नौसेना के 20 कर्मी पश्चिम नौसैन्य कमान की साजोसामान संबंधी शाखा का हिस्सा हैं.