ETV Bharat / bharat

भारत और पाक के बीच शांति तुर्की के लिए जरूरीः कालिन - Pulwama attack

भारत आए तुर्की राष्ट्रपति के सलाहकार ने पुलवामा हमलों पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और पाक के बीच शांति तुर्की के लिए जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की भारत का ट्रेड पार्टनर बनने का इच्छुक है.

तुर्की सलाहकार इब्राहिम कालिन ने पाक भारत पर बात की
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 5:50 PM IST

अंकारा (तुर्की): तुर्की के राष्ट्रपति रिकैप तैय्यप इरोडगन के वरिष्ठ सलाहकार इब्राहिम कालिन अपने भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद से बढ़ते तनाव पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दावा किया कि, शांति सिर्फ दोनो देशों के लिए ही नहीं बल्कि तुर्की के लिए भी जरूरी है.

सलाहकार ने पुलवामा हमले की निन्दा करते हुए कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति ने दोनों देश के प्रधानमंत्रियों से बात की.

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि दोनों देशों में शांति सिर्फ बातचीत से ही संभव है.

कालिन ने राष्ट्रपति के सलाहकारों, विद्वानों व पत्रकारों की एक सभा को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच के संबंधों की प्रशंसा की. उन्होंने दावा किया कि, 2017 में राष्ट्रपति इडोगरन की भारत यात्रा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 5 से 8 मिलियन डॉलर अधिक हो गया है.

टर्की सलाहकार इब्राहिम कालिन ने भारत-पाक पर की बातचीत

हालांकि उन्होंने कहा कि तुर्की अब और अधिक निवेश करके भारत का ट्रेड पार्टनर बनने का इच्छुक है.

पढ़ेंः भारत समेत अन्य देशों को नहीं मिलेगी ईरान से तेल आयात की छूट : अमेरिका

उन्होंने दावा किया कि दोनों देश मिल कर अच्छा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

बता दें हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात करने वाले देशों की छूट समाप्त कर दी है जिसपर अपनी राय रखते हुए राष्ट्रपति इडोगरन के सलाहकार ने दावा किया कि ईरान पर उसी दृष्टिकोण का दावा करना गलत है. ईरान के लिए प्रतिबंध कोई नई बात नहीं है, वे 1979 से ही प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से वे इसके आदी हो चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बातचीत से ही समाधान संभव है.

अंकारा (तुर्की): तुर्की के राष्ट्रपति रिकैप तैय्यप इरोडगन के वरिष्ठ सलाहकार इब्राहिम कालिन अपने भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद से बढ़ते तनाव पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दावा किया कि, शांति सिर्फ दोनो देशों के लिए ही नहीं बल्कि तुर्की के लिए भी जरूरी है.

सलाहकार ने पुलवामा हमले की निन्दा करते हुए कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति ने दोनों देश के प्रधानमंत्रियों से बात की.

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि दोनों देशों में शांति सिर्फ बातचीत से ही संभव है.

कालिन ने राष्ट्रपति के सलाहकारों, विद्वानों व पत्रकारों की एक सभा को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच के संबंधों की प्रशंसा की. उन्होंने दावा किया कि, 2017 में राष्ट्रपति इडोगरन की भारत यात्रा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 5 से 8 मिलियन डॉलर अधिक हो गया है.

टर्की सलाहकार इब्राहिम कालिन ने भारत-पाक पर की बातचीत

हालांकि उन्होंने कहा कि तुर्की अब और अधिक निवेश करके भारत का ट्रेड पार्टनर बनने का इच्छुक है.

पढ़ेंः भारत समेत अन्य देशों को नहीं मिलेगी ईरान से तेल आयात की छूट : अमेरिका

उन्होंने दावा किया कि दोनों देश मिल कर अच्छा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

बता दें हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात करने वाले देशों की छूट समाप्त कर दी है जिसपर अपनी राय रखते हुए राष्ट्रपति इडोगरन के सलाहकार ने दावा किया कि ईरान पर उसी दृष्टिकोण का दावा करना गलत है. ईरान के लिए प्रतिबंध कोई नई बात नहीं है, वे 1979 से ही प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से वे इसके आदी हो चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बातचीत से ही समाधान संभव है.

Intro:Speaking on the recently escalated tensions between India and Pakistan post Pulwama terror attack, Turkish President Reccip Tayyip Erodgan senior advisor Ibrahim Kalin claimed that peace between both nations is not important for the region but for Turkey as well.


Body:'We, immediately condemned the terror attack in Pulwama. Our President spoke to Prime Ministers of both countries. We believe that peace is possible only through comprehensive dialogues.' Senior Advisor Ibrahim Kalin added.

Addressing a gathering of scholars, fellows and journalists at the Observer Research Foundation Turkish President's advisor hailed bilateral relations of both countries. He claimed post President Erodgan's visit to India in 2017, bilateral trade between both countries has gone up to over $8 bn from $5 bn.


Conclusion:Though he pointed stating that Turkey is now more interested in being the equal trade partner to India by investing more. He claimed that together both countries can achieve higher goals.

On U.S' decision to end sanction waivers of countries importing oil from Iran, Turkish President Erodgan's advisor claimed, 'Following same approach on Iran is wrong. Sanctions are not new to Iran. They have been facing sanctions since 1979. They have grown used to it. Solution is only possible through dialogue.'
Last Updated : Apr 26, 2019, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.