ETV Bharat / bharat

श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच पीडीपी कार्यालय पहुंचीं महबूबा मुफ्ती - pdp chief mahbooba mufti

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 पर बात की और कहा कि अनुच्छेद 370 केवल मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए था. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:15 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हमें लूट रहे हैं, अनुच्छेद 370 केवल मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए था. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.

मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के संविधान के साथ खिलवाड़ किया. उस समय उन्होंने ओछी राजनीति करते हुए हमारे साथ सरकार बना ली थी. हमें अब अपने हक को पाने के लिए लड़ना होगा. हमें जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध राज्य बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यह धर्म की लड़ाई नहीं है बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई और सिखों के अधिकारों के लिए लड़ना है.

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे बचपन से ही जम्मू पसंद है. मैंने जम्मू में बहुत ज्यादा समय बिताया है.' उन्होंने कहा कि उनका हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने का इरादा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि फारूक अब्दुल्ला दुनिया के सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन वे उन्हें भारत विरोधी प्रमाणपत्र देने के लिए उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारी जगह, चीन को यह नकली बहादुरी दिखानी चाहिए.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हमें लूट रहे हैं, अनुच्छेद 370 केवल मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए था. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.

मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के संविधान के साथ खिलवाड़ किया. उस समय उन्होंने ओछी राजनीति करते हुए हमारे साथ सरकार बना ली थी. हमें अब अपने हक को पाने के लिए लड़ना होगा. हमें जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध राज्य बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यह धर्म की लड़ाई नहीं है बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई और सिखों के अधिकारों के लिए लड़ना है.

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे बचपन से ही जम्मू पसंद है. मैंने जम्मू में बहुत ज्यादा समय बिताया है.' उन्होंने कहा कि उनका हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने का इरादा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि फारूक अब्दुल्ला दुनिया के सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन वे उन्हें भारत विरोधी प्रमाणपत्र देने के लिए उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारी जगह, चीन को यह नकली बहादुरी दिखानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.