ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : तिहाड़ पहुंचा पवन जल्लाद, फांसी  से पहले कल होगी जांच

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी देने वाले जल्लाद पवन तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. जेल अधिकारियों ने बताया कि कल 19 मार्च को फांसी दिए जाने से पहले जांच की जाएगी.

pawan-jallad-arrives-at-tihar-today-before-scheduled-hanging-in-nibhaya-case
निर्भया के दोषियों को तीन दिन बाद होगी फांसी
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : वर्ष 2012 के दिल्ली गैंगरेप व हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद की तिहाड़ जेल में आमद हो गई है. जेल अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को फांसी दिए जाने से पहले बुधवार को जांच की जाएगी. जांच के तहत दोषियों के वजन के बराबर पुतलों को फांसी पर लटकाया (dummy execution) जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा का एलान किया है. इसी बीच निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए सारे हथकंडे भी अपना रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दोषियों ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) का दरवाजा भी खटखटाया है.

इससे पहले निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से पांच दिन पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले उपस्थित होने को कहा है.

इस मामले में दोषी पाए गए चार व्यक्तियों- मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को 20 मार्च को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर एक साथ फांसी दी जाएगी.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजा डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्लाद पवन की सेवा लेने का अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें : निर्भया मामले में दोषी विनय शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा था, 'मेरठ के जल्लाद पवन को फांसी से तीन दिन पहले 17 मार्च को तिहाड़ जेल में उपस्थित होने को कहा गया है.'

जेल अधिकारियों के अनुसार पवन जल्लाद अभ्यास के क्रम में सभी दोषियों की डमी को फांसी पर लटकाएगा.

नई दिल्ली : वर्ष 2012 के दिल्ली गैंगरेप व हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद की तिहाड़ जेल में आमद हो गई है. जेल अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को फांसी दिए जाने से पहले बुधवार को जांच की जाएगी. जांच के तहत दोषियों के वजन के बराबर पुतलों को फांसी पर लटकाया (dummy execution) जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा का एलान किया है. इसी बीच निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए सारे हथकंडे भी अपना रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दोषियों ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) का दरवाजा भी खटखटाया है.

इससे पहले निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से पांच दिन पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले उपस्थित होने को कहा है.

इस मामले में दोषी पाए गए चार व्यक्तियों- मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को 20 मार्च को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर एक साथ फांसी दी जाएगी.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजा डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्लाद पवन की सेवा लेने का अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें : निर्भया मामले में दोषी विनय शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा था, 'मेरठ के जल्लाद पवन को फांसी से तीन दिन पहले 17 मार्च को तिहाड़ जेल में उपस्थित होने को कहा गया है.'

जेल अधिकारियों के अनुसार पवन जल्लाद अभ्यास के क्रम में सभी दोषियों की डमी को फांसी पर लटकाएगा.

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.