ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 86 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त, पूछताछ के लिए थमाया नोटिस - न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

अस्पताल से इलाज के बाद अधिकांश जमाती लौट चुके हैं. ऐसे में विदेशी जमातियों के बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सरकार द्वारा सूचना दे दी गई है. इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचकर 86 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:04 AM IST

नई दिल्ली : मरकज से जिन जमातियों को कोरोना संक्रमण हुआ था, उनमें से अधिकांश ठीक हो चुके हैं. इनमें से विदेशी जमाती से अब क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी.

इस कड़ी में दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित स्कूल में रह रहे 86 जमातियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा नोटिस दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. इनके पासपोर्ट भी फिलहाल क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिए हैं.

जमातियों को भेजा गया नोटिस,.

जानकारी के अनुसार, अस्पताल से उपचार लेकर अधिकांश जमाती लौट चुके हैं. ऐसे में विदेशी जमातियों के बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सरकार द्वारा सूचना दे दी गई है.

इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंचकर 86 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए हैं. उन्हें सात दिन के भीतर क्राइम ब्रांच के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को भी कहा गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि द्वारका स्थित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल पहुंची, जहां कोविड-19 उपचार के बाद 86 विदेशी जमातियों को रखा गया था. यहां से इनके पासपोर्ट लिए गए हैं. यहां इन सभी को बारी-बारी नोटिस दिया गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन जमातियों से पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जाएगी. वह कब भारत आए थे, कब से मरकज में रह रहे थे और वहां किस तरह की गतिविधियां चल रही थी.

पुलिस ने बताया कि जिन जमातियों को नोटिस दिया गया है, वह इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, ईरान और सऊदी अरब के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली : मरकज से जिन जमातियों को कोरोना संक्रमण हुआ था, उनमें से अधिकांश ठीक हो चुके हैं. इनमें से विदेशी जमाती से अब क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी.

इस कड़ी में दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित स्कूल में रह रहे 86 जमातियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा नोटिस दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. इनके पासपोर्ट भी फिलहाल क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिए हैं.

जमातियों को भेजा गया नोटिस,.

जानकारी के अनुसार, अस्पताल से उपचार लेकर अधिकांश जमाती लौट चुके हैं. ऐसे में विदेशी जमातियों के बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सरकार द्वारा सूचना दे दी गई है.

इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंचकर 86 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए हैं. उन्हें सात दिन के भीतर क्राइम ब्रांच के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को भी कहा गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि द्वारका स्थित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल पहुंची, जहां कोविड-19 उपचार के बाद 86 विदेशी जमातियों को रखा गया था. यहां से इनके पासपोर्ट लिए गए हैं. यहां इन सभी को बारी-बारी नोटिस दिया गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन जमातियों से पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जाएगी. वह कब भारत आए थे, कब से मरकज में रह रहे थे और वहां किस तरह की गतिविधियां चल रही थी.

पुलिस ने बताया कि जिन जमातियों को नोटिस दिया गया है, वह इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, ईरान और सऊदी अरब के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.