नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 13 दिसम्बर के बीच हो सकता है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र की तिथि और रणनीति पर चर्चा की गई.
हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 13 दिसम्बर के बीच हो सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर देर शाम हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह व प्रकाश जावडेकर सहित सीसीपीए के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : सरकार ने जारी किया करतारपुर कॉरिडोर यात्रा के लिए फार्म
बता दें, पिछले दो वर्षों में शीतकालीन सत्र 21 नवम्बर को शुरू हुआ था और जनवरी के पहले सप्ताह तक चला था.
सरकार आने वाले सत्र में नागरिकता संशोधन बिल (एनआरसी) सहित अनेक विधेयक लाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने की योजना पर काम कर रही है. एक अध्यादेश सितम्बर में आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए जारी किया गया था.
सरकार ने अर्थव्यवस्था की सुस्ती को कम करने और इसे रफ्तार देने के लिए नई और घरेलू निर्माण इकाइयों के लिए कॉरर्पोरेट कर की दर कम की है. दूसरा अध्यादेश भी सितम्बर में जारी किया गया था, जो ई-सिगरेटों और इसी तरह के उपकरणों की बिक्री, निर्माण तथा भंडारण पर प्रतिबंध से संबंधित है.