ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, जवान शहीद

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 11:42 AM IST

पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलाबारी की है. इस दौरान पाक सेना ने राजौरी, पुंछ और कठुआ में छोटे और भारी हथियारों से मोर्टार भी दागे. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक सैनिक और एक आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Pakistan violates ceasefire
पाकिस्तान ने तोड़ा सीज़फायर

श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलाबारी की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक सैनिका और एक आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी कारण राजौरी, पुंछ और कठुआ में छोटे और भारी हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार भी दागे.

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी ने रात 10 बजे से 11 बजे के बीच सीजफायर तोड़ते हुए मंजकोट, केरी, बालाकोट और करोल मैत्रण सेक्टर्स में गोले दागे. सीमा पर पाकिस्तान के उकसावे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

समाचार लिखे जाने तक एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. भारी गोलाबारी के कारण राजौरी के मंजकोट क्षेत्र के जंगल में आग लग गई है. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

पाकिस्तान आर्मी द्वारा बुधवार रात राजौरी के मंजकोट सेक्टर में की गई गोलाबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति का दाहिना कंधा जख्मी हुआ है. उन्होंने कहा कि एक्स-रे के बाद हमने कंधे से गोली निकाली. घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है.

गोलाबारी के बाद लगी आग

गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार सुबह भी नौशेरा सेक्टर में असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी. इस कारण सीमा पर बसे आम नागरिकों के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलाबारी की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक सैनिका और एक आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी कारण राजौरी, पुंछ और कठुआ में छोटे और भारी हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार भी दागे.

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी ने रात 10 बजे से 11 बजे के बीच सीजफायर तोड़ते हुए मंजकोट, केरी, बालाकोट और करोल मैत्रण सेक्टर्स में गोले दागे. सीमा पर पाकिस्तान के उकसावे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

समाचार लिखे जाने तक एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. भारी गोलाबारी के कारण राजौरी के मंजकोट क्षेत्र के जंगल में आग लग गई है. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

पाकिस्तान आर्मी द्वारा बुधवार रात राजौरी के मंजकोट सेक्टर में की गई गोलाबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति का दाहिना कंधा जख्मी हुआ है. उन्होंने कहा कि एक्स-रे के बाद हमने कंधे से गोली निकाली. घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है.

गोलाबारी के बाद लगी आग

गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार सुबह भी नौशेरा सेक्टर में असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी. इस कारण सीमा पर बसे आम नागरिकों के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

Last Updated : Jun 11, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.