इससे पहले भारत ने पाक से बिना शर्त अपने रक्षा अधिकारी को सुरक्षित रिहा करने की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी भारत-पाक के संपर्क में होने की बात सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने किम जोंग से मुलाकात के बाद अच्छी खबर मिलने का बयान दिया था.
इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने लड़ाकू विमान मिग-21 के पायलट के 'लापता' होने की बात कही थी.
हालांकि, पाक ने पायलट को अपने कब्जे में रखने का दावा किया था, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वे इस दावे की पुष्टि कर रहे हैं.