श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के रात भर गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, गोलीबारी में भारतीय पक्ष की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अधिकारियों ने बताया सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और हीरानगर सेक्टर के मन्यारी-चोरगली इलाके में दोनों ओर से पूरी रात हुई गोलीबारी के कारण सीमा पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब पौने दस बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की शुरुआत की. इसके बाद रविवार सुबह चार बज कर करीब 35 मिनट तक गोलीबारी जारी रही.