ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में अश्विनी चौबे बोले- अगस्त में 2.39 करोड़ कोरोना जांच हुई

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अगस्त में देश में 2.39 करोड़ कोविड जांच हुई. अगस्त में रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच की गई.

Ashwini Chaubey
अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को बताया कि अगस्त में देश में 2.39 करोड़ कोविड जांच हुई. इनमें से 1.24 करोड़ जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिए की गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 18 सितंबर तक देश भर में 6,17,33,533 जांच की जा चुकी थी.

रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच

अश्विनी चौबे ने बताया कि अगस्त में 2,39,66,859 जांच की गई. वहीं जुलाई में 1,05,32,288 जांच, जून में 49,93,422 जांच, मई में 29,37,284 जांच, अप्रैल 8,64,517 जांच और मार्च में 33,330 जांच की गई.

चौबे ने बताया कि मार्च में केवल आरटी-पीसीआर जांच केंद्र ही उपलब्ध थे. बाद में आईसीएमआर से मंजूरी प्राप्त कॉट्रिज आधारित जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो गई. जून में आईसीएमआर ने जांच के लिए रैपिड एंटिजन किट को मंजूरी दे दी. चौबे के अनुसार, अगस्त में रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच की गई.

नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को बताया कि अगस्त में देश में 2.39 करोड़ कोविड जांच हुई. इनमें से 1.24 करोड़ जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिए की गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 18 सितंबर तक देश भर में 6,17,33,533 जांच की जा चुकी थी.

रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच

अश्विनी चौबे ने बताया कि अगस्त में 2,39,66,859 जांच की गई. वहीं जुलाई में 1,05,32,288 जांच, जून में 49,93,422 जांच, मई में 29,37,284 जांच, अप्रैल 8,64,517 जांच और मार्च में 33,330 जांच की गई.

चौबे ने बताया कि मार्च में केवल आरटी-पीसीआर जांच केंद्र ही उपलब्ध थे. बाद में आईसीएमआर से मंजूरी प्राप्त कॉट्रिज आधारित जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो गई. जून में आईसीएमआर ने जांच के लिए रैपिड एंटिजन किट को मंजूरी दे दी. चौबे के अनुसार, अगस्त में रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.