ETV Bharat / bharat

बीजेपी के खिलाफ 'धारणा की लड़ाई' हार रहा है विपक्ष : अधीर रंजन चौधरी - अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को देश-विरोधी और भ्रष्टाचारियों के तौर पर प्रचारित कर रही है. बकौल चौधरी, 'यह सच है कि हम (विपक्षी दल) धीरे-धीरे बीजेपी के खिलाफ धारणा की लड़ाई हार रहे हैं. जानें क्या है मसला...

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:56 PM IST

कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया है कि देश में विपक्षी दल लोगों के बीच 'धारणा बनाने' की लड़ाई में हार रही है.

अधीर रंजन चौधरी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उदारवादी विचार वालों को चुप कराने की कोशिश के लिए भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को देश-विरोधी और भ्रष्टाचारियों के तौर पर प्रचारित कर रही है.'

उन्होंने देश में आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों को राज्य विधानसभा के अंदर और बाहर एकता का आह्वान किया है. अधीर रंजन ने कहा कि यह कांग्रेस और वाम दलों के लिए जरूरी है, अपने वैचारिक मतभेदों को एक तरफ रखें और एक साथ लड़ें. राज्य में टीएमसी के खिलाफ और देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा.

पढ़ें- सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी को मिलेगी मजबूती: अधीर रंजन

बकौल चौधरी, 'यह सच है कि हम (विपक्षी दल) धीरे-धीरे बीजेपी के खिलाफ धारणा की लड़ाई हार रहे हैं. वे (भाजपा) अपने राजनीतिक सुविधा के अनुसार एक सोच निर्मित कर रहे है, जिसमें जिन विपक्षी नेताओं और दलों ने देश और इसके विकास के लिए लड़ाई लड़ी.आज उन्हें ही राष्ट्रविरोधी और भ्रष्टाचारी का ठप्पा लगाया जा रहा है, .'

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधानसभा विधायक दल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा, 'हमने कभी भी इस तरह की घुटन नहीं महसूस करी, जो सरकार से सहमत नहीं है, वह है ब्रांडेड भ्रष्टचारी या राष्ट्र विरोधी. यह देश में उदारवादी आवाजों को चुप कराने की एक कोशिश है'.

कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया है कि देश में विपक्षी दल लोगों के बीच 'धारणा बनाने' की लड़ाई में हार रही है.

अधीर रंजन चौधरी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उदारवादी विचार वालों को चुप कराने की कोशिश के लिए भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को देश-विरोधी और भ्रष्टाचारियों के तौर पर प्रचारित कर रही है.'

उन्होंने देश में आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों को राज्य विधानसभा के अंदर और बाहर एकता का आह्वान किया है. अधीर रंजन ने कहा कि यह कांग्रेस और वाम दलों के लिए जरूरी है, अपने वैचारिक मतभेदों को एक तरफ रखें और एक साथ लड़ें. राज्य में टीएमसी के खिलाफ और देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा.

पढ़ें- सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी को मिलेगी मजबूती: अधीर रंजन

बकौल चौधरी, 'यह सच है कि हम (विपक्षी दल) धीरे-धीरे बीजेपी के खिलाफ धारणा की लड़ाई हार रहे हैं. वे (भाजपा) अपने राजनीतिक सुविधा के अनुसार एक सोच निर्मित कर रहे है, जिसमें जिन विपक्षी नेताओं और दलों ने देश और इसके विकास के लिए लड़ाई लड़ी.आज उन्हें ही राष्ट्रविरोधी और भ्रष्टाचारी का ठप्पा लगाया जा रहा है, .'

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधानसभा विधायक दल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा, 'हमने कभी भी इस तरह की घुटन नहीं महसूस करी, जो सरकार से सहमत नहीं है, वह है ब्रांडेड भ्रष्टचारी या राष्ट्र विरोधी. यह देश में उदारवादी आवाजों को चुप कराने की एक कोशिश है'.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL5
WB-ADHIR
Opp parties losing the battle of perception : Adhir
         Kolkata, Sep 4 (PTI) Adhir Chowdhury, the leader of
Congress in the Lok Sabha Wednesday conceded that the
opposition parties in the country are losing the "battle of
perception" as they are being branded as anti-national and
corrupt by the BJP government at the Centre.
         He criticised BJP for trying to silence the liberal
voices in the country and called for greater unity among the
Congress and Left forces both inside the state assembly and
outside.
         It is imperative for Congress and the Left parties to
keep aside their ideological differences and fight together
against the onslaught of TMC in the state and BJP in the
country, he said.
         "It is true that we (opposition parties) are slowly
losing the battle of perception against BJP. They (BJP) are
creating a narrative according to their own political
interests in which opposition leaders and parties, who have
fought for this country and its development, are branded
anti-national and corrupt," Chowdhury said addressing a
felicitation ceremony organised by the Congress legislative
party West Bengal assembly.
         "We have never witnessed such a suffocating
atmosphere. Whoever does not agree with the government is
either branded corrupt or anti national. There is an attempt
to silence the liberal voices in the country," he added. PTI
PNT
KK
KK
09041722
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.