भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो और अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में कथित संलिप्तता के लिए नौ अन्य अधिकारियों की पेंशन पर भी रोक लगा दी है.
अधिकारी ने बताया कि लोइसिंघा के पूर्व तहसीलदार बिजयानी बिस्वाल और कोमना ब्लॉक के पूर्व खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार बेहरा को सेवा से बर्खास्त किया गया है.
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार दोनों अधिकारी राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग में काम कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि बर्खास्त ओएएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया गया था.
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने भ्रष्टाचार के मामलों में कथित संलिप्तता के लिए तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित नौ अधिकारियों के पेंशन लाभ को रोक दिया है.
पढ़ेंः पूर्वी दिल्ली नगर निगम सड़कों पर लगाएगा LED स्क्रीन
ओडिशा सरकार ने हाल ही में सभी विभागों को दिए परिपत्र में कहा था कि सिस्टम से भ्रष्ट और अकुशल तत्वों को बाहर निकालने की कोशिश की जानी चाहिए.
इससे पहले ओडिशा सरकार ने चार ओएएस अधिकारियों, चार इंजीनियरों, डीएफओ सुधांशु मिश्रा और तीन पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति कर दिया था.