ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश होगा NRC प्रस्ताव, भाजपा का विरोध - एनआरसी खिलाफ पश्चिम बंंगाल में प्रस्ताव

भाजपा ने एलान किया है वो कि आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ पेश होने वाले प्रस्ताव का विरोध करेगी. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए यह प्रस्ताव ला रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:54 PM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा है कि वो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी), लेफ्ट और कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के खिलाफ लाए जा रहे प्रस्ताव का विरोध करेगी.

बता दें कि यह संयुक्त प्रस्ताव शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा. भाजपा नेता ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी का विरोध करके विपक्ष देशद्रोहियों जैसा कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि एनआरसी का कार्य काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हुआ है. इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है सिवाय के कि इसने इस कार्य का समर्थन किया और इसकी प्रक्रिया में भाग लिया.

भाजपा के राज्य के उपाध्यक्ष जय परखा मजूमदार ने कहा कि यह काम राष्ट्र हित में था लेकिन टीएमसी केवल अल्पसंख्यक वोट पाने के लिए इसका विरोध कर रही है.

उन्होंने प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहा कि हम प्रस्ताव का विरोध करेंगे, हम जानते हैं हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है.लेकिन फिर भी हम अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी दोनों अपना अतीत भूल गए हैं. जब उन्होंने अवैध बंग्लादेशियों की घुसबैठ का विरोध किया था.

बता दें कि 294 विधायकों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी के केवल छह विधायक हैं. वहीं टीएमसी के पास 211 विधायक जबकि बाकी विधायक कांग्रेस और लेफ्ट के हैं.

मजूमदार ने लोकसभा में एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 जब टीएमसी सांसद के रूप में बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी तो उस समय के लोकसभा

डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अतवाल ने इस मुद्दे को उठाने के लिए इजाजत देने से इंकार कर दिया था जिस पर ममता बनर्जी ने अठवाल पर दस्तावेज फेंके थे.

उन्होंने कहा कि उस समय ममता ने अवैध घुसपैठ का विरोध किया गया था, क्योंकि उस समय सीपीआईएम अवैध रूप से शरण लेने वाले बंग्लादेशी वाम पार्टी का वोट बैंक था. और अब वो टीएमसी का वोट बैंक है.

मजूमदार ने कहा कि यह ही कारण है कि टीएमसी इस वक्त राष्ट्र विरोधी कदम उठा रहा है और एनआरसी का विरोध कर रही है.

वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि वो राजीव गांधी ही थे जिन्होंने 1985 में असम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें एनआरसी अहम परिच्छेद था और अब वो ही असका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- NRC सूची से नाराज AASU, सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख

भाजपा नेता ने कहा असम देश का एक लौता राज्य है जहां एनआरसी अपडेट की गई है. जो उत्तर पूर्वी राज्य में भारतीय नागरिकता का सत्यापन करता है.

उन्होंने कहा कि एनआरसी एक रजिस्टर है जिसका रखरखाव सरकार द्वारा किया जाता है.जिसमें नागरिकों के नाम के अलावा उनकी कुछ अहम जानकारी शामिल होती है. जो भारत के नागरिकों का सत्यापन करती है. पहली बार यह रजिस्टर 1951 में तैयार किया गया था.

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा है कि वो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी), लेफ्ट और कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के खिलाफ लाए जा रहे प्रस्ताव का विरोध करेगी.

बता दें कि यह संयुक्त प्रस्ताव शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा. भाजपा नेता ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी का विरोध करके विपक्ष देशद्रोहियों जैसा कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि एनआरसी का कार्य काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हुआ है. इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है सिवाय के कि इसने इस कार्य का समर्थन किया और इसकी प्रक्रिया में भाग लिया.

भाजपा के राज्य के उपाध्यक्ष जय परखा मजूमदार ने कहा कि यह काम राष्ट्र हित में था लेकिन टीएमसी केवल अल्पसंख्यक वोट पाने के लिए इसका विरोध कर रही है.

उन्होंने प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहा कि हम प्रस्ताव का विरोध करेंगे, हम जानते हैं हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है.लेकिन फिर भी हम अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी दोनों अपना अतीत भूल गए हैं. जब उन्होंने अवैध बंग्लादेशियों की घुसबैठ का विरोध किया था.

बता दें कि 294 विधायकों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी के केवल छह विधायक हैं. वहीं टीएमसी के पास 211 विधायक जबकि बाकी विधायक कांग्रेस और लेफ्ट के हैं.

मजूमदार ने लोकसभा में एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 जब टीएमसी सांसद के रूप में बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी तो उस समय के लोकसभा

डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अतवाल ने इस मुद्दे को उठाने के लिए इजाजत देने से इंकार कर दिया था जिस पर ममता बनर्जी ने अठवाल पर दस्तावेज फेंके थे.

उन्होंने कहा कि उस समय ममता ने अवैध घुसपैठ का विरोध किया गया था, क्योंकि उस समय सीपीआईएम अवैध रूप से शरण लेने वाले बंग्लादेशी वाम पार्टी का वोट बैंक था. और अब वो टीएमसी का वोट बैंक है.

मजूमदार ने कहा कि यह ही कारण है कि टीएमसी इस वक्त राष्ट्र विरोधी कदम उठा रहा है और एनआरसी का विरोध कर रही है.

वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि वो राजीव गांधी ही थे जिन्होंने 1985 में असम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें एनआरसी अहम परिच्छेद था और अब वो ही असका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- NRC सूची से नाराज AASU, सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख

भाजपा नेता ने कहा असम देश का एक लौता राज्य है जहां एनआरसी अपडेट की गई है. जो उत्तर पूर्वी राज्य में भारतीय नागरिकता का सत्यापन करता है.

उन्होंने कहा कि एनआरसी एक रजिस्टर है जिसका रखरखाव सरकार द्वारा किया जाता है.जिसमें नागरिकों के नाम के अलावा उनकी कुछ अहम जानकारी शामिल होती है. जो भारत के नागरिकों का सत्यापन करती है. पहली बार यह रजिस्टर 1951 में तैयार किया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL7
WB-NRC RESOLUTION BJP
BJP to oppose resolution against NRC in WB assembly
         Kolkata, Sep 5 (PTI) BJP will oppose tooth and nail
the resolution against NRC to be brought by ruling Trinamool
Congress and opposition Congress and Left Front jointly in the
West Bengal Assembly, a saffron party leader said on Thursday.
The joint resolution will be brought in the Assembly
on Friday in a bid to corner BJP.
         The BJP leader hit out at TMC, the saffron party's
most caustic opponent, for behaving "like anti-nationals" by
opposing the National Register of Citizens in Assam.
         "The entire exercise on NRC in Assam was done as per
orders of the Supreme Court. BJP had nothing to do with it
except that it supported the exercise which was executed to
drive out infiltrators from Assam. It was in the national
interest, but TMC is opposing it just to appease it's minority
vote bank," BJP state vice-president Jay Prakah Majumdar said.
         The intention in bringing the resolution is to malign
BJP. "We will oppose the resolution tooth and nail in the
floor of the assembly. We don't have the numbers but we will
register our protest. Both Mamata Banerjee and the Congress
has forgotten their past - that they had opposed illegal
Bangladeshi infiltration," he said.
         BJP has only six MLAs in the 294-member House, far
behind 211 held by TMC. The rest of the seats are held by the
Left parties and the Congress.
         Majumdar referred to an incident in the Lok Sabha in
2005 when Banerjee as TMC MP had tried to raise the issue of
illegal infiltration in West Bengal. On being denied
permission she had thrown papers at the then Lok Sabha deputy
speaker Charanjit Singh Atwal. "Banerjee had then opposed
illegal intrusion from Bangladesh as the infiltrators were
used as vote bank then by the CPI(M)-led Left Front and now
TMC is using infiltrators as its vote bank.
         "This is why TMC has taken such an anti-national stand
by opposing NRC. Congress too should not forget it was
Rajiv Gandhi who as prime minister had signed the Assam Accord
in 1985, in which NRC was one of the main clauses. But now it
is opposing NRC," Majumdar said.
         Assam is the only state in the country to have the
updated NRC, which is a validation of Indian citizenship in
the north eastern state.
         The NRC is a register maintained by the government of
India containing names and certain relevant information for
identification of all genuine Indian citizens. The register
was first prepared after the 1951 Census of India.
         BJP legislative party leader Manoj Tigga said his
party will oppose the resolution.
         "The NRC has been published keeping in mind national
security to drive out infiltrators. If the TMC, Congress and
Left Front are opposing it then they are working against the
interests of the country," he added. PTI PNT
KK
KK
09051957
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.