ETV Bharat / bharat

द. कोरिया ने उ. कोरिया पर संपर्क कार्यालय ध्वस्त करने का आरोप लगाया - liaison office with South exploded

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर एक अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय को ध्वस्त करने का आरोप लगाया. यह जानकारी एकीकरण मंत्रालय ने दी है.

North Korea blows up liaison office
उत्तर कोरिया ने लायजन ऑफिस को उड़ाया
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 1:02 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीम्लाा पर लायजनिंग कार्यालय को धमाका कर उड़ा दिया है. यह जानकारी एकीकरण मंत्रालय ने दी है. यह आरोप द. कोरिया ने लगाया है.

आपको बता दें कि उ. कोरिया ने इस तरह की धमकी पहले ही दी थी. इस धमकी के बाद पिछले सप्ताह द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा था कि दोनों देशों को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी 2018 में शिखर वार्ता के दौरान हुए शांति समझौते से पीछे नहीं हटना चाहिए.

उ. कोरिया ने द. कोरिया के खिलाफ सैन्य कदम उठाने की भी धमकी दी थी.

द. कोरिया ने तब कहा था कि अगर संपर्क कार्यालय को तोड़ दिया जाता है, तो यह सुलह और उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे का बातचीत के जरिए समाधान निकालने को तड़का झटका लगेगा.

मून एक उदारवादी नेता हैं. वह 2018 में किम जोंन उन से दो बार मिले थे.

सियोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीम्लाा पर लायजनिंग कार्यालय को धमाका कर उड़ा दिया है. यह जानकारी एकीकरण मंत्रालय ने दी है. यह आरोप द. कोरिया ने लगाया है.

आपको बता दें कि उ. कोरिया ने इस तरह की धमकी पहले ही दी थी. इस धमकी के बाद पिछले सप्ताह द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा था कि दोनों देशों को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी 2018 में शिखर वार्ता के दौरान हुए शांति समझौते से पीछे नहीं हटना चाहिए.

उ. कोरिया ने द. कोरिया के खिलाफ सैन्य कदम उठाने की भी धमकी दी थी.

द. कोरिया ने तब कहा था कि अगर संपर्क कार्यालय को तोड़ दिया जाता है, तो यह सुलह और उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे का बातचीत के जरिए समाधान निकालने को तड़का झटका लगेगा.

मून एक उदारवादी नेता हैं. वह 2018 में किम जोंन उन से दो बार मिले थे.

Last Updated : Jun 16, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.