श्रीनगर: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता और दुख्तारन-ए-मिलात प्रमुख आसिया अंद्राबी की श्रीनगर के सौरा में स्थित संपत्ति जब्त की. एनआईए ने आतंक विरोधी कानून के तहत यह कार्रवाई की. एनआईए ने दावा किया कि इस घर से होने वाली आय का आतंकी गतिविधियों में उपयोग किया जाता था. आसिया पर टेरर फंडिंग का केस चल रहा है.
आसिया के घर के बाहर चिपकाए गए आदेश में एनआईए ने दावा किया कि अंद्राबी की संपत्ति से जो आय होती थी उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाता था.
बता दें, आसिया अंद्राबी और उसके सहयोगी पिछले साल 5 जुलाई से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर जैसे संगठनों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.
पढ़ें-आसिया अंद्राबी को ISI से मिलता था फंड
आसिया पर आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर साजिश रचनें का भी आरोप है.