श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले साल हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
एनआईए ने जिन दो आतंकियों को हिरासत में लिया है उन पर आतंकी हमले से पहले आईईडी बनाने का सामान जुटाने और आतंकी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है.
एनआईए ने कहा कि आईईडी बनाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर केमिकल जुटाए गए थे.
अटैक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को शनिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि पुलवामा हमला मामले में एनआईए ने दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक ने आईईडी बनाने के लिए केमिकल जुटाए थे.