नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट को आयोग ने यह नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
आयोग ने पत्र में लिखा है कि उसने शुक्रवार तड़के मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत के बारे में मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है. पत्र में अधिकारियों को चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इसमें कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित गरीब लोगों, खास कर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, आश्रय और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य और जिला अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी देने को कहा गया है.
खबरों के अनुसार आज सुबह हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया.
यह लोग अपने गृहराज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, वह थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे.
पढ़ें- औरंगाबाद ट्रेन हादसा : मध्य प्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौत