ETV Bharat / bharat

1000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में दो श्रीलंकाई नागरिक चेन्नई से गिरफ्तार - 1000 किलो हेरोइन बरामद

1000 करोड़ की ड्रग्स की तस्करी के आरोप में NCB ने दो श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके छह साथियों को एनसीबी ने कोस्ट गार्ड के साथ ऑपेरशन में पहले गिरफ्तार किया था.

ncb arrest drug smuggler from chennai
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो श्रीलंकाई नागरिकों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पाकिस्तान और श्रीलंका से जुड़े ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्रीलंका के दो नागरिकों को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इनके छह साथियों को एनसीबी ने कोस्ट गार्ड के साथ ऑपेरशन में पहले गिरफ्तार किया था. उनसे लगभग 1000 किलो हेरोइन बरामद की गई थी. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1000 करोड़ रुपए बताई गई है.

1000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में श्रीलंका नागरिक गिरफ्तार

करोड़ों की ड्रग्स बरामद

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार चेन्नई से श्रीलंका के दो नागरिकों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह लोग अपनी पहचान छिपाकर वहां पर रह रहे थे और लंबे समय से समुद्रों के रास्ते ड्रग्स तस्करी में शामिल थे. इस ड्रग तस्करी में पाकिस्तान, ईरान, श्रीलंका और मालदीव के गैंग के तार भी जुड़े हुए थे.

इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक ऑपरेशन किया था. इसमें पानी के रास्ते ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. इसमें लगभग 96 किलो हेरोइन और 18 किलो मेथाफेटामाइन बरामद हुई थी. इसके अलावा 5 पिस्तौल और मैगजीन इनके पास से बरामद हुई थी. यहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो सभी श्रीलंका के रहने वाले थे.

चेन्नई से गिरफ्तार हुआ सरगना

आरोपियों के अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान से लिंक सामने आए थे. इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब शुरू की तो पता चला कि इनके दो मुख्य तस्कर चेन्नई में रहते हैं. इसके बाद एनसीबी की टीम ने छापा मारकर एमएमएम नवाज और मोहम्मद अफन्स को गिरफ्तार कर लिया. हेरोइन सिंडिकेट में दोनों बेहद ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वह समुद्र के रास्ते आने वाली ड्रग्स का पूरा कारोबार संभाल रहे थे. दोनों श्रीलंका से भागकर चेन्नई में छिपे हुए थे.

पढ़ें: कर्नाटक : बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मांगी इच्छा मृत्यु

श्रीलंका सरकार ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार गोल्डन क्रिसेंट जहां से सबसे ज्यादा हीरोइन एवं अफीम की तस्करी होती है उसमें अफगानिस्तान ईरान और पाकिस्तान शामिल है. समुंदर में मछली पकड़ने वाले बोट पर यह लोग हेरोइन डालकर उसे श्रीलंका और मालदीव भेजते हैं. यह भी पता चला कि पाकिस्तान के ऐसे ड्रग्स तस्कर जो श्रीलंका की जेल में बंद है वह इस पूरे धंधे को संभालते हैं.

समुद्री रास्ते से करते थे ड्रग्स की तस्करी

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार समुद्री रास्तों से होने वाली ड्रग्स तस्करी को लेकर एनसीबी लगातार काम कर रही है. इसके चलते अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए समुद्री रास्ते में एनसीबी की टीम एक बड़ी चुनौती बन गई है. एनसीबी की चेन्नई जोनल यूनिट ने इस पूरे आपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

नई दिल्ली : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पाकिस्तान और श्रीलंका से जुड़े ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्रीलंका के दो नागरिकों को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इनके छह साथियों को एनसीबी ने कोस्ट गार्ड के साथ ऑपेरशन में पहले गिरफ्तार किया था. उनसे लगभग 1000 किलो हेरोइन बरामद की गई थी. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1000 करोड़ रुपए बताई गई है.

1000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में श्रीलंका नागरिक गिरफ्तार

करोड़ों की ड्रग्स बरामद

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार चेन्नई से श्रीलंका के दो नागरिकों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह लोग अपनी पहचान छिपाकर वहां पर रह रहे थे और लंबे समय से समुद्रों के रास्ते ड्रग्स तस्करी में शामिल थे. इस ड्रग तस्करी में पाकिस्तान, ईरान, श्रीलंका और मालदीव के गैंग के तार भी जुड़े हुए थे.

इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक ऑपरेशन किया था. इसमें पानी के रास्ते ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. इसमें लगभग 96 किलो हेरोइन और 18 किलो मेथाफेटामाइन बरामद हुई थी. इसके अलावा 5 पिस्तौल और मैगजीन इनके पास से बरामद हुई थी. यहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो सभी श्रीलंका के रहने वाले थे.

चेन्नई से गिरफ्तार हुआ सरगना

आरोपियों के अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान से लिंक सामने आए थे. इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब शुरू की तो पता चला कि इनके दो मुख्य तस्कर चेन्नई में रहते हैं. इसके बाद एनसीबी की टीम ने छापा मारकर एमएमएम नवाज और मोहम्मद अफन्स को गिरफ्तार कर लिया. हेरोइन सिंडिकेट में दोनों बेहद ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वह समुद्र के रास्ते आने वाली ड्रग्स का पूरा कारोबार संभाल रहे थे. दोनों श्रीलंका से भागकर चेन्नई में छिपे हुए थे.

पढ़ें: कर्नाटक : बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मांगी इच्छा मृत्यु

श्रीलंका सरकार ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार गोल्डन क्रिसेंट जहां से सबसे ज्यादा हीरोइन एवं अफीम की तस्करी होती है उसमें अफगानिस्तान ईरान और पाकिस्तान शामिल है. समुंदर में मछली पकड़ने वाले बोट पर यह लोग हेरोइन डालकर उसे श्रीलंका और मालदीव भेजते हैं. यह भी पता चला कि पाकिस्तान के ऐसे ड्रग्स तस्कर जो श्रीलंका की जेल में बंद है वह इस पूरे धंधे को संभालते हैं.

समुद्री रास्ते से करते थे ड्रग्स की तस्करी

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार समुद्री रास्तों से होने वाली ड्रग्स तस्करी को लेकर एनसीबी लगातार काम कर रही है. इसके चलते अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए समुद्री रास्ते में एनसीबी की टीम एक बड़ी चुनौती बन गई है. एनसीबी की चेन्नई जोनल यूनिट ने इस पूरे आपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.