ETV Bharat / bharat

अमेरिका में गोलीबारी का शिकार हुआ भारतीय युवक, मौत - अमेरिका में गोलीबारी के दौरान एक भारतीय युवक की मौत

अमेरिका के होटल में हुई गोलीबारी के दौरान एक भारतीय युवक की मौत हो गई है.

ETV BHARAT
अभिषेक
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 7:55 PM IST

मैसूर: अमेरिका के होटल में एक अनजान शख्स द्वार की गई फायरिंग में मैसूर के रहने वाले युवक (25) की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है.

अभिषेक अमेरिका में सैन बर्नार्डिनो में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एमएस की पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि अभिषेक खाली समय में वहीं पर एक होटल में पार्ट टाइम जॉब भी करता था.

गुरुवार को एक अजनबी शख्स ने होटल में घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से अभिषेक की मौत हो गई. अभिषेक के पिता सुरेश चंद ने घटना की पुष्टि की गई है.

मैसूर: अमेरिका के होटल में एक अनजान शख्स द्वार की गई फायरिंग में मैसूर के रहने वाले युवक (25) की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है.

अभिषेक अमेरिका में सैन बर्नार्डिनो में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एमएस की पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि अभिषेक खाली समय में वहीं पर एक होटल में पार्ट टाइम जॉब भी करता था.

गुरुवार को एक अजनबी शख्स ने होटल में घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से अभिषेक की मौत हो गई. अभिषेक के पिता सुरेश चंद ने घटना की पुष्टि की गई है.

Intro:Body:



Mysuru youth shot dead in US



Mysuru: Firing on an indian in America, the deseased person identified as Abhishek (25). He is resident of Mysore. He was studying M.S. in University of California at San bernardino in America. He was working part-time at the hotel in his spare time. Abhishek was found dead when a stranger opened fire at a hotel on Thursday. Abhishek father Suresh Chand said the incident was real. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.