ETV Bharat / bharat

आंध्र सरकार की वर्षगांठ : पार्टी नेताओं ने उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - आंध्र प्रदेश सरकार की वर्षगांठ

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा मानकों को भूल कर खूब जश्न मनाया गया. जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का हिदायत देने वाले ही इस नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

social-distancing-norms-flouted-as-andhra-minister
वाईएसआरसीपी सरकार का एक साल पूरा होने पर जश्न
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 11:37 AM IST

विशाखापत्तनम : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को काफी अहम माना जा रहा है. सरकार लोगों से हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है. हालांकि, एहतियात बरतने की अपील के बावजूद जनप्रतिनिधि ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

ताजा मामला आंध्रप्रदेश का है, जहां राज्य के पर्यटन मंत्री मुट्टमसेट्टी श्रीनिवास और विशाखापत्तनम के सांसद एमवीवी सत्यनारायण ने वाईएसआर कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने की खुशी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

दरअसल, सोमवार को विशाखापत्तमनम स्थित वाईएसआर कांग्रेस कार्यालय में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वाईएसआर कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे.

इसके अलावा बड़ी संख्या में वाईएसआर कांग्रेस समर्थकों और नेताओं की फौज कुर्सियों पर बैठी नजर आई.

एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाए गए सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं.

गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 4,708 पुष्ट मामलों के साथ 75 मौतें हो चुकी हैं.

विशाखापत्तनम : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को काफी अहम माना जा रहा है. सरकार लोगों से हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है. हालांकि, एहतियात बरतने की अपील के बावजूद जनप्रतिनिधि ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

ताजा मामला आंध्रप्रदेश का है, जहां राज्य के पर्यटन मंत्री मुट्टमसेट्टी श्रीनिवास और विशाखापत्तनम के सांसद एमवीवी सत्यनारायण ने वाईएसआर कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने की खुशी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

दरअसल, सोमवार को विशाखापत्तमनम स्थित वाईएसआर कांग्रेस कार्यालय में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वाईएसआर कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे.

इसके अलावा बड़ी संख्या में वाईएसआर कांग्रेस समर्थकों और नेताओं की फौज कुर्सियों पर बैठी नजर आई.

एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाए गए सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं.

गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 4,708 पुष्ट मामलों के साथ 75 मौतें हो चुकी हैं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.