ETV Bharat / bharat

मुस्लिम महिलाओं को नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति : एआईएमपीएलबी - mosques to offer namaz

एआईएमपीएलबी के सचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम ने वकील एम.आर. शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में कहा, 'धार्मिक पाठों, शिक्षाओं और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की अनुमति है. पढ़ें पूरा विवरण....

Muslim women permitted to enter mosques to offer namaz
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों की तरह ही नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति होती है.

यास्मीन जुबेर अहमद पीरजादा की जनहित याचिका पर एआईएमपीएलबी का यह जवाब आया. जनहित याचिका में मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है. इस पर प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ विचार करेगी.

पीठ अनेक धर्मों में तथा केरल के सबरीमला मंदिर समेत धर्मस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव से संबंधित कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर विचार कर रही है.

पढ़ें : ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 लागू न करने वाले राज्यों पर SC ने ठोका जुर्माना

एआईएमपीएलबी के सचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम ने वकील एम आर शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में कहा, 'धार्मिक पाठों, शिक्षाओं और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की अनुमति है. अत: कोई मुस्लिम महिला नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश के लिए स्वतंत्र है. उसके पास मस्जिद में नमाज के लिए उपलब्ध इस तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने के उसके अधिकार का उपयोग करने का विकल्प है.'

इसमें कहा गया, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस संबंध में किसी विरोधाभासी धार्मिक विचार पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.'

हलफनामे के अनुसार इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं के लिए जमात के साथ नमाज पढ़ना अनिवार्य नहीं है और ना ही जमात के साथ जुमे की नमाज में शामिल होना उनके लिए अनिवार्य है, जो कि मुस्लिम पुरुषों के लिए अनिवार्य है.

इसमें कहा गया, 'मुस्लिम महिलाओं को अलग स्थान दिया गया है क्योंकि इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार उन्हें मस्जिद या घर पर जहां चाहें, वहां नमाज पढ़ने पर उतना ही धार्मिक सवाब (पुण्य) मिलेगा.'

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को कहा था कि नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ दस दिन के अंदर मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश, दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय में महिलाओं का खतना आदि से संबंधित प्रश्नों पर सुनवाई करेगी.

एआईएमपीएलबी की दलील थी कि धार्मिक आस्थाओं पर आधारित प्रथाओं के सवालों पर विचार करना शीर्ष अदालत के लिए उचित नहीं है.

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों की तरह ही नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति होती है.

यास्मीन जुबेर अहमद पीरजादा की जनहित याचिका पर एआईएमपीएलबी का यह जवाब आया. जनहित याचिका में मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है. इस पर प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ विचार करेगी.

पीठ अनेक धर्मों में तथा केरल के सबरीमला मंदिर समेत धर्मस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव से संबंधित कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर विचार कर रही है.

पढ़ें : ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 लागू न करने वाले राज्यों पर SC ने ठोका जुर्माना

एआईएमपीएलबी के सचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम ने वकील एम आर शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में कहा, 'धार्मिक पाठों, शिक्षाओं और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की अनुमति है. अत: कोई मुस्लिम महिला नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश के लिए स्वतंत्र है. उसके पास मस्जिद में नमाज के लिए उपलब्ध इस तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने के उसके अधिकार का उपयोग करने का विकल्प है.'

इसमें कहा गया, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस संबंध में किसी विरोधाभासी धार्मिक विचार पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.'

हलफनामे के अनुसार इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं के लिए जमात के साथ नमाज पढ़ना अनिवार्य नहीं है और ना ही जमात के साथ जुमे की नमाज में शामिल होना उनके लिए अनिवार्य है, जो कि मुस्लिम पुरुषों के लिए अनिवार्य है.

इसमें कहा गया, 'मुस्लिम महिलाओं को अलग स्थान दिया गया है क्योंकि इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार उन्हें मस्जिद या घर पर जहां चाहें, वहां नमाज पढ़ने पर उतना ही धार्मिक सवाब (पुण्य) मिलेगा.'

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को कहा था कि नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ दस दिन के अंदर मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश, दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय में महिलाओं का खतना आदि से संबंधित प्रश्नों पर सुनवाई करेगी.

एआईएमपीएलबी की दलील थी कि धार्मिक आस्थाओं पर आधारित प्रथाओं के सवालों पर विचार करना शीर्ष अदालत के लिए उचित नहीं है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD41
SC-MOSQUES AIMPLB
Muslim women permitted to enter mosques to offer namaz, AIMPLB tells SC
         New Delhi, Jan 29 (PTI) Muslim women like men are permitted to enter mosques for offering 'namaz', the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) told the Supreme Court Wednesday.
         The AIMPLB reply was filed in response to a PIL of Yasmeen Zuber Ahmad Peerzade who has sought judicial intervention in ensuring entry of Muslim women in mosques. It will be considered by a nine-judge Constitution bench headed by Chief Justice S A Bobde.
         The bench is dealing with legal and constitutional issues relating to discrimination against women in various religions and at religious places including Kerala's Sabarimala Temple.
         "Considering the religious texts, doctrine and religious belief of the followers of Islam, it is submitted that entry of women in the Mosque for offering prayer/ Namaz, inside the Mosque, is permitted. Thus, a Muslim woman is free to enter Masjid for prayers. It is her option to exercise her right to avail such facilities as available for prayers in Masjid.
         "The All India Muslim Personal Law Board does not want to comment on any contrary religious opinion to this effect," Mohammed Fazlurrahim, Secretary of AIMPLB, said in his affidavit filed through lawyer M R Shamshad.
         Islam has not made it obligatory on Muslim women to join congregational prayer nor is it obligatory for woman to offer Friday Namaz in congregation though it is so on Muslim men, the affidavit said.
         "The Muslim woman is differently placed because as per doctrines of Islam she is entitled to the same religious reward (Sawab) for praying as per her option either in Masjid or at home," it said.
         The top court Tuesday said that its nine-judge Constitution bench would hear within 10 days questions related to entry of Muslim women into mosques, female genital mutilation in the Dawoodi Bohra Muslim community and barring of Parsi women, married to non-Parsi men, from the holy fire place at Agiary.
         The AIMPLB contended that it is not appropriate for the top court to enter into questions of practices based upon religious beliefs.
         The affidavit said that religious practices in Mosques are regulated by private bodies concerning its Muttawalis and the AIMPLB, being an expert body can only issue advisory opinion based on Islam.
         "This court for that matter, cannot enter into the arena of detailed arrangements of a religious place, which is completely privately managed entity for religious practices of believers in particular religion," said the affidavit.
         AIMPLB in its affidavit kept forward some topics to be deliberated upon by the nine-judge Constitution bench such as whether or not courts can judicially determine meaning of faiths and the extent of constitutional protection from interference in their practices.
         It also asked in its affidavit that shouldn't a "religious denomination be the sole authority to determine its essential religious practices and should the court exercise jurisdiction in questioning the essential features of such practices?"
         "The extent to which the court can enquire into the issue of a particular practice is an integral part of the religion or religious practice of a particular religious denomination or should that be left exclusively to be determined by the head of the section of the religious group," the affidavit said.
         It is for the followers of Islam to accept a Fatwa or not and they have no statutory force, it said.
         "Upon having received the opinion, it is for the follower of Islam, who seeks Fatwa, either to accept the same or not. However, on the sanctity of Fatwa, it is submitted that it is an opinion based upon religious texts, doctrine and their interpretation and has no statutory force.
         "In case, if some believer of Islam is of the opinion that he/she needs religious opinion/fatwa, based upon interpretations of religious texts, then delivering of Fatwa on that issue cannot be restrained by judicial order of this Hon'ble Court as the same shall directly hit the right and freedom of religious belief of an individual," the affidavit said. PTI LLP SJK ABA
SA
01292113
NNNN
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.