भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पूछे गए विवादित सवाल के बीच मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस मामले में मॉडरेटर और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में भारत के नक्शे पर विद्यार्थियों से 'आजाद कश्मीर' के सवाल पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड में शिकायत दर्ज की है.
आयोग ने मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड से पूछा कि क्या 'आजाद कश्मीर' जैसा कुछ पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा है, अगर हां, तो पाठ्यक्रम की कॉपी आयोग को मुहैया कराएं, अगर नहीं, तो यह सवाल प्रश्नपत्र में कैसे पूछा गया. इसका हमें सात दिन के अंदर जवाब दें.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष सलीना सिंह का कहना है कि शिक्षक और मॉडरेटर की गलती के चलते यह प्रश्न पूछा गया है, जो घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से मॉडरेटर नितिन सिंह जाट और सेटर रजनीश जैन को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि 10वीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर दो सवाल पूछे गए हैं. प्रश्न नंबर चार में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया. इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : ओडिशा से चार सीटों के लिए बीजद उम्मीदवार घोषित