हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले से दो साल पहले गायब एक शख्स की पहचान परिवार के सदस्यों को टिक-टॉक से हुई, जो पंजाब में भीख मांग रहा था.
भद्राद्रि कोठागुडेम निवासी वेंकटेश्वरलू के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. उसने यह कहकर घर छोड़ दिया कि वह बाहर काम करने जा रहा है.
लेकिन काफी समय बाद भी वेंकटेश्वरलू घर नहीं लौटा, तब परिवार के सदस्यों ने बर्गमपादु पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. तब से वेंकटेश्वरलू की खोज जारी थी.
इस बीच गांव के एक युवक ने टिक-टॉक चलाते वक्त वेंकटेश्वरलू को उसपर देखा. उसने वेंकटेश्वरलू के बारे में उसके परिवार के सदस्यों को जानकारी दी.
परिवार के लोगों ने वेंकटेश्वरलू को पंजाब की सड़कों पर भीख मांगते हुए पाया. पिता के बारे में पता लगने के तुरंत बाद बेटे ने अधिकारियों से अपने पिता को वापस भेजने की गुहार लगाई.
पढ़ें-मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
बेटा विशेष अनुमति के साथ पंजाब गया, जहां उसने पंजाब पुलिस की मदद से अपने पिता को ढूंढा और उन्हें गांव लेकर आया.