नई दिल्ली: भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के तहत संचालित पॉलीक्लिनिक में दवाओं की कमी की रिपोर्ट सामने आई है. इसके बाद, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में इस पर जवाब दिया. सोमवार को नाइक ने अपने जवाब में कहा कि सरकार ECHS पॉलीक्लिनिक में दवाओं की कमी से अवगत है.
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, नाइक ने कहा कि सरकार विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में दवाओं की तीव्र कमी से अवगत है.
गौरतलब है कि दवाओं की खरीद, स्टॉकिंग और संवितरण (DGAFMS) द्वारा केंद्रीय संगठन, ECHS द्वारा आवंटित आवश्यक निधि के माध्यम से किया जाता है.
नाइक ने कहा, AFMS अस्पताल मेडिकल स्टोर इन्वेंट्री प्रबंधन सॉफ्टवेयर संचालित कर रहा है जिसके माध्यम से दवाओं की डिजिटल निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- ऑपरेशन डेयर डेविल: मानसून के बाद आठवें शव की होगी तलाश, लापता है एक विदेशी पर्वतारोही
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बजट की कमी के कारण पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए दवाओं की भारी कमी हो गई है.
इस मामले पर राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि सरकार ने 30 जनवरी 2019 को आदेश जारी कर दिया था कि ईसीएचएस सदस्यों को प्रतिपूर्ति के आधार पर स्थानीय बाजार से उपलब्ध दवाइयां खरीदने की अनुमति न दी जाए.