ETV Bharat / bharat

महिला सांसद भी हो गईं ट्रोल, कारण जान हो जाएंगे हैरान - bengali actress turned mp

संसद भवन के बाहर फोटो खिंचवाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. टीएमसी की दो महिला सांसदों ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उसके बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. आपको बता दें कि दोनों बंगाली अभिनेत्री हैं.

पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty)
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. उन्हें खुद नहीं पता है आखिर उनकी गलती क्या है. दरअसल, दोनों महिला सांसदों ने संसद भवन के बाहर कुछ तस्वीरें खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती. (@mimichakraborty)

आपको बता दें कि दोनों बंगाली एक्ट्रेस हैं. वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty)

मिमि ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने सपनों को याद रखो और उनके लिए लड़ो. वहीं नुसरत ने लिखा कि एक नई शुरुआत है. ममता बनर्जी और मेरे बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया, मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर नुसरत जहां. (@mimichakraborty)

ये फोटो दोनों ने फेसबुक और इंस्टाग्रम पर भी साझा की हैं. यहां भी लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट किया कि ये फिल्म की शूटिंग नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि क्या आप यहां ड्रामा करने के लिए गईं थी? प्लीज पार्लियामेंट में ड्रामा ना करें. वहीं एक यूजर ने कहा कि ये फोटोशूट कराने की जगह नहीं है.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty)
mimi nusrat trolled etv bharta
नुसरत की प्रोफाइल पर लोगों का कमेंट. (insta@nusratchrip)

बता दें कि नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती पहली बार चुनाव लड़ कर संसद पहुंची हैं. नुसरत ने पश्चिंम बंगाल की बशीरहाट सीट पर जीत दर्ज की, तो वहीं मिमि ने जाधवपुर सीट से चुनाव जीता है.

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. उन्हें खुद नहीं पता है आखिर उनकी गलती क्या है. दरअसल, दोनों महिला सांसदों ने संसद भवन के बाहर कुछ तस्वीरें खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती. (@mimichakraborty)

आपको बता दें कि दोनों बंगाली एक्ट्रेस हैं. वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty)

मिमि ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने सपनों को याद रखो और उनके लिए लड़ो. वहीं नुसरत ने लिखा कि एक नई शुरुआत है. ममता बनर्जी और मेरे बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया, मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर नुसरत जहां. (@mimichakraborty)

ये फोटो दोनों ने फेसबुक और इंस्टाग्रम पर भी साझा की हैं. यहां भी लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट किया कि ये फिल्म की शूटिंग नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि क्या आप यहां ड्रामा करने के लिए गईं थी? प्लीज पार्लियामेंट में ड्रामा ना करें. वहीं एक यूजर ने कहा कि ये फोटोशूट कराने की जगह नहीं है.

mimi nusrat trolled etv bharta
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty)
mimi nusrat trolled etv bharta
नुसरत की प्रोफाइल पर लोगों का कमेंट. (insta@nusratchrip)

बता दें कि नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती पहली बार चुनाव लड़ कर संसद पहुंची हैं. नुसरत ने पश्चिंम बंगाल की बशीरहाट सीट पर जीत दर्ज की, तो वहीं मिमि ने जाधवपुर सीट से चुनाव जीता है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.