ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की कामयाबी, पिछले चार दिनों में 14 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर को लेकर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. मुठभेड़ में पांच आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है. बता दें पिछले चार दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में 14 आतंकवादी मारे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

14-militants-killed-in-j-and-ks-shopian-in-four-days
पिछले चार दिनों में शोपियां में अलग अलग गोलीबारी में 14 आतंकी ढे
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:10 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में कई दिनों से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले चार दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है.

रिपोर्ट के अनुसार, ताजा घटना में सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के सागो हिंदमहा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

आज हुई मुठभेड़ के बाद कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि क्षेत्र में मौजूद सभी पांच आतंकवादियों को आज निष्प्रभावी कर दिया गया है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है.

उन्होंने सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'रविवार (सात जून) से 14 आतंकवादियों को लोगों के सहयोग से निष्प्रभावी कर दिया गया था. अधिकांश अभियानों में कम से कम नुकसान हुआ. इस बीच जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है.

etv bharat
आतंकियों के खात्मे पर एक नजर

गौरतलब है कि बीते चार दिनों में शोपियां में यह तीसरा एनकाउंटर था. सात और आठ जून को सरकारी बलों के साथ दो बंदूकधारियों में से एक कमांडर सहित नौ हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी थे, जिन्हें मौत के घाट उतारा गया.

आतंकियों के खात्मे पर एक नजर :

  • सात जून : रेबन गांव में पांच आतंकवादी मारे गए.
  • आठ जून : पिंजोरा गांव में चार आतंकवादी मारे गए.
  • दस जून : सुगू हेन्धामा गांव में पांच आतंकवादी मारे गए.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में कई दिनों से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले चार दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है.

रिपोर्ट के अनुसार, ताजा घटना में सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के सागो हिंदमहा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

आज हुई मुठभेड़ के बाद कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि क्षेत्र में मौजूद सभी पांच आतंकवादियों को आज निष्प्रभावी कर दिया गया है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है.

उन्होंने सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'रविवार (सात जून) से 14 आतंकवादियों को लोगों के सहयोग से निष्प्रभावी कर दिया गया था. अधिकांश अभियानों में कम से कम नुकसान हुआ. इस बीच जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है.

etv bharat
आतंकियों के खात्मे पर एक नजर

गौरतलब है कि बीते चार दिनों में शोपियां में यह तीसरा एनकाउंटर था. सात और आठ जून को सरकारी बलों के साथ दो बंदूकधारियों में से एक कमांडर सहित नौ हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी थे, जिन्हें मौत के घाट उतारा गया.

आतंकियों के खात्मे पर एक नजर :

  • सात जून : रेबन गांव में पांच आतंकवादी मारे गए.
  • आठ जून : पिंजोरा गांव में चार आतंकवादी मारे गए.
  • दस जून : सुगू हेन्धामा गांव में पांच आतंकवादी मारे गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.