ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस का खतरा: वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाला

भारत ने चीन के प्रांत वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाल लिया है. विदेश मंत्रालय के जरीए इसकी जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी जानकारी आधिकारिक ट्वीट के द्वारा दिया है.

etvbharat
कोरोना वायरस पर हो रही बैठक
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने चीन के प्रांत वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाल लिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि 'हम लोगों ने चीन के हुबेई प्रांत से जो कि कोरोना वायरस से प्रभावित है, वहां से भारतीय लोगों को बाहर निकालने की सारी तैयारी प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर हम चीन सरकार के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है'.

etvbharat
raw

वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन समन्वय समिति पिछले तीन दिनों में तैयारियों को लेकर बैठक हो चुकी है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से लगातार मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, आकड़ों के मुताबिक चीन में अबतक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1300 नए मामले समाने आए हैं. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 24 और लोगों की मौत वायरस से हुई है और 1,291 अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक 4000 से अधिक केस सामने आ चुका हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: जानिए क्या है चीन से फैल रहे इस वायरस के लक्षण, कैसे बरतें सावधानी


कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव दूसरे देशों में भी फैला रहा है. अमेरिका, ताईवान और भारत के साथ साथ अब श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध सामने आए है

नई दिल्ली: भारत ने चीन के प्रांत वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाल लिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि 'हम लोगों ने चीन के हुबेई प्रांत से जो कि कोरोना वायरस से प्रभावित है, वहां से भारतीय लोगों को बाहर निकालने की सारी तैयारी प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर हम चीन सरकार के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है'.

etvbharat
raw

वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन समन्वय समिति पिछले तीन दिनों में तैयारियों को लेकर बैठक हो चुकी है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से लगातार मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, आकड़ों के मुताबिक चीन में अबतक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1300 नए मामले समाने आए हैं. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 24 और लोगों की मौत वायरस से हुई है और 1,291 अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक 4000 से अधिक केस सामने आ चुका हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: जानिए क्या है चीन से फैल रहे इस वायरस के लक्षण, कैसे बरतें सावधानी


कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव दूसरे देशों में भी फैला रहा है. अमेरिका, ताईवान और भारत के साथ साथ अब श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध सामने आए है

Intro:New Delhi: India is all set evacuate 250 nationals from Coronavirus hit China's Wuhan and Hubei province. Ministry of External Affairs spokesperson Raveesh Kumar confirmed it through his official twitter handle. Body:Raveesh Kumar tweeted, "we have begun the process to prepare for evacuation of Indian nationals affected by the situation arising out of Corona-2019 virus outbreak in Hubei Province, China. Our mission in Beijing is working out the logistics and is in touch with the Chinese government, authorities and our nationals on this matter."

Ministry of Health's Emergency Coordination Committee met for the third time in three days to oversee level of preparedness. This will be a combined evacuation plan with support of different ministries including External Affairs, Civil Aviation, Labour and Defence.

With every passing day, the death toll is climbing. So far, 106 have lost their life in China. And, as reported 2,744 confirmed cases of Coronavirus have appeared. Maximum number of cases have come from Wuhan and other Chinese cities. Nearly, 700 Indian students are in Wuhan. Conclusion:In the last few days, Indian mission in Beijing has set up two hotlines for the students in Wuhan to extend assistance and took up it up with the local officials about proper supply of food and other necessities for them.

Indian government had earlier issued travel advisories to its citizens travelling to China in view of the coronavirus. Taking precautionary measure, thermal screening is being done at 20 designated airports including New Delhi.
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.