तिरुवनंतपुरम: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया SFI कार्यकर्ता पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केरल स्टूडेंट्स यूनियन (KSU) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) भी विरोध के लिये आगे आये.
दरअसल यूनिवर्सिटी कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) कार्यकर्ता पर उसी के साथी ने जानलेवा हमला कर दिया था उसी के विरोध में इन सभी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के लिए खिलाफ पुलिस के खिलाफ पुलिस विरोध भरे नारे लगाए. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित के लिए न्याय की मांग की है. इस दौरान प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों को उन पर पानी की बौछारें मारनी पड़ी.
पढ़ें: महाराष्ट्र के डोंगरी में गिरी बहुमंजिला इमारत, 12 के मरने की आशंका
रविवार को पुलिस ने SFI के आठ सदस्यों को खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इन लोगों पर ही अखिल की हत्या का आरोप है. अखिल बीए तीसरी वर्षा का छात्र था.
शुक्रवार को SFI फेडरेशन के सदस्यों और कुछ दूसरे छात्रों के बीच किसी बात पर झड़प हो गई थी उसी दौरान अखिल को किसी ने चाकू मार दिया. अखिल को घायलावस्था में त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जा चुका है.