हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टगुडेम जिले के भद्राद्री एजेंसी क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. गुंडला जोन के देवलागुडेम वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी की गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराया है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा.
बता दें कि इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ गई थीं. ग्रेहाउंड्स फोर्स भी इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं. पुलिस द्वारा इन माओवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
एनकाउंटर के बाद एसपी सुनील दत्त ने देवलागुडेम मुठभेड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिले में लंबे समय से माओवादी गतिविधियां हो रही थीं. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी समूह क्षेत्र में घूम रहे हैं.
पढ़ें :- ओडिशा: माओवादियों से मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी शहीद, एक घायल
सूचना के बाद से ही वाहन की चेकिंग की जा रही थी. आज तड़के करीब चार बजे दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग पुलिस चेकिंग के लिए नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने मारे गए माओवादी के पास से एक हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है.