ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 पर जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज सुनी जानी चाहिए : मनमोहन सिंह - कश्मीर के लोगों की आवाज सुने सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी. जानें क्या कहा मनमोहन सिंह ने.....

मनमोहन सिंह
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने का सरकार का फैसला देश के अधिकतर लोगों की अभिलाषा के अनुसार नहीं है और भारत के विचार को जीवंत बनाए रखना है तो जम्मू- कश्मीर के नागरिकों की आवाज सुनी जानी चाहिए.

सिंह ने यह भी कहा कि भारत 'गहरे संकट' के दौर से गुजर रहा है और इसे समान विचार वाले लोगों के सहयोग की जरूरत है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'देश की अधिकांश जनता की अभिलाषा का इसमें ध्यान नहीं रखा गया. महत्वपूर्ण है कि इन सभी लोगों की आवाज सुनी जाए. हम केवल अपनी आवाज उठाकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि दूरगामी रूप से भारत का विचार जीवंत रहे, जो हमारे लिए बहुत पवित्र है.'

मनमोहन सिंह ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी एस जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब

सिंह ने रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह ऐसे कठिन समय में हमें छोड़कर गये हैं जब 'बुरी ताकतें भारत के विचार को तबाह करने पर आमादा लगती हैं.' उन्होंने कहा कि रेड्डी आशावादी थे और अच्छे इंसान थे.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा समेत कई नेताओं और पूर्व नौकरशाहों ने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी. रेड्डी का जुलाई में हैदराबाद में निधन हो गया था.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने का सरकार का फैसला देश के अधिकतर लोगों की अभिलाषा के अनुसार नहीं है और भारत के विचार को जीवंत बनाए रखना है तो जम्मू- कश्मीर के नागरिकों की आवाज सुनी जानी चाहिए.

सिंह ने यह भी कहा कि भारत 'गहरे संकट' के दौर से गुजर रहा है और इसे समान विचार वाले लोगों के सहयोग की जरूरत है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'देश की अधिकांश जनता की अभिलाषा का इसमें ध्यान नहीं रखा गया. महत्वपूर्ण है कि इन सभी लोगों की आवाज सुनी जाए. हम केवल अपनी आवाज उठाकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि दूरगामी रूप से भारत का विचार जीवंत रहे, जो हमारे लिए बहुत पवित्र है.'

मनमोहन सिंह ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी एस जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब

सिंह ने रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह ऐसे कठिन समय में हमें छोड़कर गये हैं जब 'बुरी ताकतें भारत के विचार को तबाह करने पर आमादा लगती हैं.' उन्होंने कहा कि रेड्डी आशावादी थे और अच्छे इंसान थे.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा समेत कई नेताओं और पूर्व नौकरशाहों ने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी. रेड्डी का जुलाई में हैदराबाद में निधन हो गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL58
KASHMIR- LD MANMOHAN
Voices from J&K must be heard, says Manmohan Singh in first remarks on Article 370
(Eds: Adds quotes, details)
         New Delhi, Aug 12 (PTI) Former prime minister Manmohan Singh said on Monday the government's decision to scrap the provisions of Article 370 is not to the liking of many people in the country and voices of Jammu and Kashmir residents must be heard for the idea of India to prevail.
         He also said India is passing through a "deep crisis" and it needs cooperation of like-minded people.
         "Its outcome is not to the liking of many people of our country. It is important that the voice of all these people be heard. It is only by raising our voice that we can ensure that in the long run, the idea of India, which is very sacred to us, will prevail," Singh told reporters here.
         He made his first remarks on the revocation of the special status of Jammu and Kashmir after paying homage to his cabinet colleague and former Congressman S Jaipal Reddy, who died in Hyderabad in July.
         Singh expressed sadness over demise of Reddy at a time of "great difficulties" when the "dark forces" seemed to "overwhelm" the idea of India.
         "I feel sad to think that my dear friend Jaipal is not among us at this time of 'great difficulties'... India is passing through deep crisis and it requires the cooperation of all like-minded people to challenge the dark forces which are prevalent right now and who seem to believe that they can overwhelm the idea of India," he said.
         The former prime minister remembered Reddy as an optimist and unique human being who was a "staunch supporter" of statehood for Telangana.
         "He played a silent yet crucial role in convincing leaders towards taking the historic decision of dividing Andhra Pradesh and granting separate statehood for Telangana in 2014," Singh said.
         Rich tributes were paid to Reddy by many former bureaucrats and politicians including CPI(M) general secretary Sitaram Yechury and CPI general secretary D Raja and Congress leader Mani Shankar Aiyar.
         Yechury and Raja also denounced the move to strip Jammu and Kashmir of its special status under Article 370.
         Yechury remembered Reddy as a "friend, philosopher and guide", saying it was not the time for him to depart as the country is going through a "humongous crisis".
         The government on August 5 revoked the special status of Jammu and Kashmir and split it into two union territories Jammu and Kashmir with a legislature and Ladakh without. PTI VIT SKC VIT
ABH
ABH
08122142
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.