ETV Bharat / bharat

पिछले 5 वर्षों में सांप्रदायिक दंगों के रिकॉर्ड हुए कम

मंजीत सिंह राय ने अल्पसंख्यकों को लेकर राजनीति करने वाले विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड देखें तो सांप्रदायिक दंगे पहले के मुकाबले काफी कम हुए हैं. इसके बावजूद विपक्ष देश की झूठी छवि का निर्माण कर रहे हैं.

मंजीत सिंह राय
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की गलत छवि बनाई जा रही है. कुछ लोगों और पार्टियों के बयानों की वजह से अल्पसंख्यकों को दबाने वाली बात सामने आ रही है बल्कि सच्चाई इससे अलग है.

लोकसभा चुनावों में यह बात कही जा रही है कि इस देश में अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने देश में ध्रुवीकरण किया है. इसपर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मंजीत सिंह राय का बयान, देखें

उन्होंने कहा कि 'यदि आप पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड देखें तो सांप्रदायिक दंगे पहले के समय की तुलना में कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग देश की झूठी छवि का निर्माण कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि ये वैसे भ्रष्टाचारी लोग हैं, जिन्हें ईमानदारी का काम खप नहीं रहा है. इसलिए वह प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं.

पढ़ेंः आखिरकार भाजपा ने उदित राज का काटा टिकट, हंसराज हंस को मिला मौका

राय ने आगे कहा कि दक्षिण एशिया में पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत बेहतर है.

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की स्थिति देखें, तो वहां पर अल्पसंख्यकों की तादाद 23% थी, जो अब घटकर 1% हो गई है. इसकी तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की गलत छवि बनाई जा रही है. कुछ लोगों और पार्टियों के बयानों की वजह से अल्पसंख्यकों को दबाने वाली बात सामने आ रही है बल्कि सच्चाई इससे अलग है.

लोकसभा चुनावों में यह बात कही जा रही है कि इस देश में अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने देश में ध्रुवीकरण किया है. इसपर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मंजीत सिंह राय का बयान, देखें

उन्होंने कहा कि 'यदि आप पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड देखें तो सांप्रदायिक दंगे पहले के समय की तुलना में कम हो गए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग देश की झूठी छवि का निर्माण कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि ये वैसे भ्रष्टाचारी लोग हैं, जिन्हें ईमानदारी का काम खप नहीं रहा है. इसलिए वह प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं.

पढ़ेंः आखिरकार भाजपा ने उदित राज का काटा टिकट, हंसराज हंस को मिला मौका

राय ने आगे कहा कि दक्षिण एशिया में पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत बेहतर है.

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की स्थिति देखें, तो वहां पर अल्पसंख्यकों की तादाद 23% थी, जो अब घटकर 1% हो गई है. इसकी तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है.

"Award Wapisi gang is systematically creating a false communal image of the country, Sidhu's behaviour in Pakistan is condemnable : National Minority Commission Member
_______________________
National Minority Commission member Manjit Singh Rai has lashed out at the opposition parties who are saying that India is becoming a 'communal' country. Speaking to ETV Bharat on the issues pertaining to opposition's complaints led by the Congress accusing the ruling Narendra Modi led BJP government polarizing the country, Rai said that a false image of the country is being created by some vested interests.
" if you see the record in the last 5 years, communal riots have lessened as compared to the earlier times but still some people of building a false image of the country. Itt is the corrupt lot who are having problems with the honest work done by the Prime Minister so they are playing the communal card" Rai said.
Rai further opined that the situation of minorities in India is much better as compared to the neighbouring countries of South Asia.
"You should see the condition of minorities in countries like Pakistan it started from 23 % and now they have just 1% minority left in India. Now compare that to the situation in India it is much better and the minorities are progressing along with the majority population. Yet there is a systematic way in which this award wapsi gang is defaming our country and PM Modi" Rai added.
On being asked in particular about the Sikh community in India, the minority commission member said that the Kartarpur corridor opening was a welcome move but it could have been done much earlier. " if you see the geography of Kartarpur Sahib, it is just next to the border. While I appreciate the move of opening of the Kartarpur corridor, my point is that we should have gotten it back at the time of partition and I question why did the government not get it back then?" questioned Rai.
Rai believed a lot of 'dirty politics' was done over the Kartarpur Sahib corridor and was particularly critical of Navjot Singh Sidhu who has also been recently e receiving criticism from a lot of of Sikh bodies for chanting "Allah Hu Akbar" in a rally while campaigning for Congress.
"Sidhu meeting the separatist in name of of opening the Kartarpur corridor is an insult to the Martyrs of the country. He is the Cabinet Minister of Punjab and he should understand that these are the same people who have killed our 44 jawans in Pulwama attack" Rai said.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.