चित्तूर : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने खुद की जान इसलिए गवां दी, क्योंकि उसे संदेह था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. इसी संदेह के चलते वह खुद को फांसी लगाकर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
दरअसल, चित्तूर निवासी 50 वर्षीय बालाकृष्ण को जुकाम हो गया, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मास्क पहनने की सलाह दी. इसके बाद उसे यह अहसास हुआ कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण लग गया है और इसके कारण उसका परिवार समेत गांव में अन्य लोगों को परेशानी होगी. उसने तुरंत खुद को फांसी लगा ली. इतना ही नहीं उसने अपने परिवार के लोगों को खुद को छूने से भी मना कर दिया था.
चित्तूर के डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. एम पंचलैय्या ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'न्यूज रिपोर्ट्स को देखकर उसे लगा कि वह कोरोना से संक्रमित हैं और अपनी जान ले ली. मृतक कहीं से भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था.
ये भी पढ़ें-आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद उत्तरी गोवा में धारा 144 लागू : सरकार
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने खेत गया और वहीं पर खुद को फांसी लगा ली.
पुलिस ने कहा कि जब तक वह गांव पहुंते तब तक उसका अंतिम संस्कार पूरा हो चुका था और अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.