कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि जब देशभर में बेरोजगारी की दर अब तक के उच्चतम स्तर 24 प्रतिशत पर है, उस समय राज्य में बेरोजगारी दर में 40 प्रतिशत की कमी आई है.
बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कहा कि राज्य में एक लाख बेरोजगार युवाओं को 'कर्म साथी प्रकल्प' के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी और बाजार से कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा.
उन्होंने ट्वीट किया, ''आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है. पश्चिम बंगाल सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बंगाल सरकार ने 'कर्म साथी प्रकल्प' नाम से नई योजना शुरू की. एक लाख बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाजार से कम ब्याज दर पर ऋण एवं सब्सिडी दी जाएगी.'
उन्होंने कहा, ''जब भारत में बेरोजगारी की दर 24 प्रतिशत है, जो कि अब तक की सबसे उच्चतम दर है, उस समय पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी की दर 40 प्रतिशत तक कम हुई है.'
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खासः इस थीम के साथ आगे बढ़ेगा भारत
बनर्जी ने उम्मीद जताई कि अतीत की तरह पश्चिम बंगाल के मेहनती एवं प्रतिभावान युवा देश का नेतृत्व करेंगे और उसका भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे. उन्होंने कहा, ''हमें अपने युवाओं पर गर्व हैं. वे भविष्य हैं. नई पीढ़ी हमारे देश को आगे लेकर जाएगी. युवा प्रतिभावान, दक्ष एवं मेहनती हैं. उनके आज के सपने कल साकार होंगे.'