कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले में महात्मा गांधी को समर्पित विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. उन्होंने राष्ट्रपिता गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर यह घोषणा की. ममता बनर्जी ने कुछ सवाल भी किए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या बापू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा प्राप्त आजादी और लोकंतत्र को देशवासी आसानी से छोड़ देंगे ?
शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर एक ट्वीट में ममता ने लिखा कि गांधी जी के विचार आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं.
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर श्रद्धांजलि. गांधीजी, नेताजी, टैगोर, मौलाना आजाद, आंबेडकर और अन्य हस्तियों ने लगातार आजादी और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी. क्या हम इसे इतनी आसानी से छोड़ देंगे? बापू की विचारधारा आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'महात्मा गांधी के अहिंसा के दर्शन को याद करते हुए, आज हम अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मना रहे हैं. इस उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल सरकार गांधी जी को समर्पित विश्वविद्यालय पूर्वी मेदिनीपुर में स्थापित करने जा रही है. आइये हम बापू के संदेशों का युवा पीढ़ी में प्रचार करें.'
यह भी पढ़ें: 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
ममता ने एक अन्य ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, '55 साल पहले, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था. उन्होंने लिखा कि किसान भाइयों और बहनों के लिए हम अपनी अंतिम सांस तक हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.