नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए भाजपा बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गांधी जयंती पर भव्य आयोजन हो और समाज के हर वर्ग को गांधी जी के विचारों की जानकारी हो.
उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ भारत अभियान को नए आयाम तक ले जाना चाहते हैं.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि गांधी जी किसी एक पार्टी की धरोहर नहीं हैं बल्कि पूरे देश की धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही उनके विचारों पर काम करती आई है.
सुदेश वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री ने अभी तक जितने भी कार्य किए हैं वो सब गांधी जी को श्रद्धांजली हैं.
पढ़ें- एक पत्रकार के तौर पर महात्मा गांधी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गांधी जी ने सबसे अधिक स्वच्छता पर ध्यान दिया था जिसको सभी ने नजर अंदाज किया.