नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज लोकसभा में कार्यवाही के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक उपयोग को लेकर सदन के माध्यम से प्रतिबद्धता जताने का आह्वान किया.
दरअसल प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और मुझे लगता है कि पूरा सदन इस तथ्य से सहमत होगा कि एकल प्लास्टिक उपयोग को रोका जाना चाहिए. अगर भारत के सांसद यह संकल्प लेते हैं तो यह संदेश हमारे देश के 130 करोड़ लोगों के बीच फैल जाएगा.
इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष सत्र करना चाहिए ताकि पूरे विश्वभर में यह संदेश जाएं कि भारत की संसद ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढे़ं- एकल विद्यालय देश में बड़े बदलाव का वाहक है - ओम बिड़ला
बता दें कि वर्तमान भारत सरकार एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए विभिन्न मंचों से आह्वान करती रहती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मंचों का भी प्रयोग किए है.
उल्लेखनीय है कि उन्होंने अगस्त में जी-7 शिखर सम्मेलन में और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए अपने भाषण में एकल प्रयोग प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की बात कही थी.