ETV Bharat / bharat

लोक सभा में महामारी संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा - लोक सभा के सदस्य

लोक सभा की कार्यवाही
लोक सभा की कार्यवाही
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 11:10 PM IST

23:01 September 21

डॉक्टरों ने दिया बलिदान

भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोक सभा में कहा कि  इस महामारी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टरों की है. सैनिक सीमा पर लड़ाई में भाग लेते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य की लड़ाई है - जीवन और मृत्यु की - और डॉक्टरों ने सैनिकों की तरह काम किया. कई डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को बलिदान कर दिया.

22:35 September 21

पीएम ने देश को सुरक्षित रखा

भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि कोरोना के दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने चाहे ताली बजवाई हो, या थाली, लेकिन देश को सुरक्षित रखा.

21:58 September 21

विधेयक स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा देगा 

भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंह ने कहा कि मैं इस संशोधन का स्वागत करती हूं. यह विधेयक स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा देगा और उनका सम्मान बनाए रखेगा, वह बिना किसी समस्या के अपना काम कर पाएंगे.

21:57 September 21

आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को भत्ता मिले

शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ काम कर रहे हैं. इनके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी वर्कर भी काफी काम कर रही हैं. उन्हें आज भी दैनिक भत्ता दिया जाता है. मेरी मांग है कि इन्हें नियमित किया जाए और सेक्शन सी के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.

21:57 September 21

पुलिस को भी सुरक्षा देने की जरूरत

बीजद सांसद भर्तृहरि महताब ने महामारी रोग अधिनियम में संशोधन लाने के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि 2020 में एक नया विधेयक क्यों नहीं लाया गया? उन्होंने कहा कि न केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बल्कि पुलिस को भी सुरक्षा देने की जरूरत है.

20:50 September 21

डॉ सुभाष भामरे

बिना भय के काम करें स्वास्थ्यकर्मी

भाजपा सांसद डॉ सुभाष भामरे ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी माहौल में बिना डर काम करने की सुविधा होनी चाहिए.  

20:50 September 21

फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बने कानून

कांग्रेस सांसद सुरेश कोडिकुन्निल ने महामारी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने की मांग की.

20:41 September 21

महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 पर चर्चा शुरू

20:25 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक लोक सभा से पारित हो गया.

लोकसभा

20:12 September 21

सीतारमण

आईबीसी के तहत रिकवरी रेट 42.5 फीसदी

वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के एनपीए के संबंध में अन्य तरीकों के मुकाबले आईबीसी का प्रदर्शन काफी बेहतर है. आईबीसी के तहत रिकवरी रेट 42.5 फीसदी है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के पास कई और तरीके हैं जिनकी मदद से वह अपने दावों की रिकवरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 तक, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड ने लगभग 258 कंपनियों को संकल्प योजनाओं के माध्यम से बचाया गया.

20:06 September 21

महामारी के कारण करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं. सरकार को उन्हें रोजगार देने की सोचनी चाहिए, जिससे गरीबों के बच्चों की परवरिश भी आसानी से हो सके.

20:05 September 21

बैंकिंग प्रणाली को विकृत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें

यूपीए शासनकाल में 14 लाख करोड़ रुपये के एनपीए के आरोप को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कृपया बैंकिंग प्रणाली को विकृत करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करें, अन्यथा अफवाहें न फैलाएं.

20:03 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता बिल समय की जरूरत

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि मैं बिल का समर्थन करती हूं, यह समय की जरूरत है. सुले ने कहा कि कई कंपनियां हैं जो बंद हो रही हैं.

19:03 September 21

कांग्रेस ने बैंकों के लिए नहीं बनाई प्रभावी नीति: भाजपा 

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बैंकों की रिकवरी लिए कोई प्रभावी नीति नहीं तैयार की. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो भी हुआ, वह पूरे देश ने देखा. 

18:59 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा जारी 

एफसीआरए संशोधन विधेयक के सदन से पारित होने के बाद लोक सभा में अब दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा हो रही है. 

इससे पहले यह विधेयक को राज्यसभा से पारित किया जा चुका है. 

18:14 September 21

गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि एमएसपी, एपीएमसी बनी रहेगी, सरकारी खरीद होती रहेगी और इसके साथ किसान जहां चाहें अपने उत्पाद बेच सकेंगे.

सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल किया.

18:02 September 21

विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक पारित

एफसीआरए विधेयक पारित

लोक सभा ने विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी जिसमें एनजीओ के पंजीकरण के लिए पदाधिकारियों का आधार नंबर जरूरी होने और लोक सेवक के विदेशों से रकम हासिल करने पर पाबंदी का प्रावधान किया गया है. चर्चा के दौरान कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार इस संशोधन विधेयक के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का 'गला घोंटना’ चाहती है. उनका आरोप है कि इसके माध्यम से सरकार का इरादा परमार्थ के कार्य पर लाइसेंस राज, नौकरशाही का नियंत्रण लाने का है और यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ है.

17:46 September 21

आधार कार्ड का विरोध क्यों ?

नित्यानंद राय ने कहा कि यदि किसी संगठन के निदेशक या प्रबंधक अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं और अपना पता नहीं बता सकते हैं, तो वे क्या काम करेंगे? यह उनके इरादे पर संदेह जताता है. आधार कार्ड का विरोध क्यों किया जा रहा है. 

17:33 September 21

आईयूएमएल सांसद ने किया विरोध

केरल के पोन्नानी से आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि देश में कईं ऐसे एनजीओ हैं, जो काफी अच्छा काम कर रहे हैं. आप उन्हें नीचा दिखाने का कार्य मत करिये.  

17:33 September 21

पहचान का बड़ा प्रमाण आधार  

एफसीआरए में आधार को शामिल करने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि आधार पहचान का बड़ा प्रमाण है.  

17:33 September 21

एनजीओ के खिलाफ नहीं विधेयक : नित्यानंद राय

नित्यानंद राय का विपक्ष को जवाब

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री नित्‍यानन्‍द राय ने विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह संशोधन किसी एनजीओ के खिलाफ नहीं है. इसके साथ ही यह किसी अल्पसंख्यक पर प्रहार भी नहीं है. यह एक राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा कानून है.  

17:32 September 21

वाईएसआर कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन  

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद बेल्लाना चंद्रशेखन ने विधेयक का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विधेयक अधिकारियों को पक्षपात दिखाने के लिए पैसे लेने से रोकेगा. उन्होंने यह बात भी कही कि अगर इसमें आधार को शामिल किया जाएगा, तो इसमें पारदर्शिता आएगी. 

17:27 September 21

मनीष तिवारी
लोक सभा में कांग्रेस के सदस्य मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि संसद में पारित हुए कृषि संबंधी दो विधेयकों के कारण देश के किसानों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद को लेकर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए. निचले सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए तिवारी ने कहा कि अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में धान की खरीद शुरू हो जाती है और किसानों के लिये यह महत्वपूर्ण होती है. लेकिन संसद में पारित हुए कृषि संबंधी दो विधेयकों और लोक सभा में पारित आवश्यक वस्तु से संबंधित विधेयक के कारण किसानों में एमएसपी पर खरीद को लेकर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं. उन्होंने कहा कि किसान आज आंदोलन कर रहे हैं. उनकी आशंका है कि इन विधेयकों के पारित होने के बाद क्या सरकारी एजेंसियां पहले की तरह खरीद करती रहेंगी?

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान परेशान है. ऐसे में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया जाए कि सरकारी एजेंसियां खासकर एफसीआई किसानों से उनके उत्पादों को पहले की तरह से खरीदती रहेंगी. यह भी आश्वासन दिया जाए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद जारी रहेगी.

संतोष कुमार
शून्यकाल के दौरान जदयू के संतोष कुमार ने बिहार के पूर्णिया शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग की ताकि शहर में जलमल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके.

श्रीधर
वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के. श्रीधर ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी की मांग की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान इस तरह के प्लास्टिक का उपयोग और बढ़ गया है.

गौरव गोगोई  
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने असम समझौते के के खंड छह पर न्यायमूर्ति विप्लव शर्मा नीत समिति की रिपोर्ट अभी तक स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में दिये जाने के बाद से यह रिपोर्ट अभी तक राज्य सरकार के पास है. गोगोई ने कहा, ‘‘ केंद्र को बताना चाहिए कि विप्लव शर्मा समिति की रिपोर्ट कब स्वीकार करेगा.’’

राजीव प्रताप रुडी
भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने छोटे नालों और नदियों पर अतिक्रमण करके किये जाने वाले निर्माण कार्यों को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की.

17:03 September 21

आदिवासियों का हो रहा धर्मांतरण : सत्यपाल सिंह 

भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने ग्राहम स्टेंस के मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ओडिशा क्राइम ब्रांट और जस्टिस डीपी वाधवा कमीशन की जांच से मालूम हुआ कि वहां आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. 

17:02 September 21

कांग्रेस सांसद ने किया विरोध

कांग्रेस सांसद एंटो एंटोनी ने कहा कि यह विधेयक बहुत खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एनजीओ को खत्म करने वाला विधेयक है. यह अल्पसंख्यकों को निशाना बनाएगा.  

17:02 September 21

एफसीआरए पर चर्चा

एफसीआरए पर चर्चा

लोक सभा में विदेशी अंशदान विनियमन (संशोधन) विधेयक पेश किया गया है. इस विधेयक को लेकर सांसद सदन में अपनी बात रख रहे हैं. यूपी के भागलपेट से सांसद डॉ सत्य पाल सिंह बिल को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे हैं. उनका कहना है कि सांसद पैसे को अपनी विलासिता की चीजें खरीदने में खर्च कर देते हैं. 

16:21 September 21

विकास दुबे को कानूनी प्रक्रिया के तहत होनी थी सजा

बसपा सांसद रितेश पांडेय

बसपा सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि विकास दुबे को कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए थी. ताकि लोगों का कानून व्यवस्था में विश्वास कमजोर न हो. मैं अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे का संज्ञान लें. पुलिस को जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका निभाने से रोका जा सके.  

15:21 September 21

प्रश्नकाल में सांसदों ने रखी बात 

लोक सभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा. असम के बारपेटा से सांसद अब्दुल खालेक ने क्षेत्र के हैंडीक्राफ्ट बिजनेस को बचाने हेतु अपनी बात सदन में रखी. वहीं आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से सांसद के राम मोहन नायडू ने वाल्टेयर डिवीजन पर लोक सभा में अपनी बात कही.

15:08 September 21

लोक सभा में पेश किए जाएंगे कई अहम विधेयक

लोक सभा में आज भी कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं. प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट भी लोक सभा के पटल पर रखी जाएगी. याचिका समिति के प्रतिवेदन भी सदन में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा सदन में कई विधेयक पेश किए जाएंगे, जिन पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाना है.

लोक सभा में पेश किए जाने वाले विधेयक

  • विदेशी अभिदाय (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020.
  • दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020.
  • महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • होम्योपैथी केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक.

15:00 September 21

लोक सभा की कार्यवाही लाइव

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नई दिल्ली : लोक सभा में सोमवार को चार पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपराह्न तीन बजे सदन की बैठक शुरू होने पर चार पूर्व सदस्यों-नंदी येलैया, विजय अन्नाजी मुंडे, रामदेव राय और रोजा विद्याधर देशपांडे के निधन की जानकारी सभा को दी.

  • इसके बाद सदस्यों ने चारों दिवंगत पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा.
  • नंदी येलैया तेलंगाना की नागरकुरनूल सीट से सोलहवीं लोक सभा के सदस्य थे और अविभाजित आंध्र प्रदेश के सिद्धीपेट से चार बार लोक सभा सदस्य रहे. वह दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रहे और एक बार आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे.
  • येलैया का आठ अगस्त, 2020 को हैदराबाद में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • विजय अन्नाजी मुंडे महाराष्ट्र के वर्धा से 11वीं लोक सभा के सदस्य थे. वह 1990 से 1996 तक महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे.
  • उनका 15 अगस्त 2020 को वर्धा में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र से पूर्व सदस्य और बिहार विधानसभा के मौजूदा सदस्य रामदेव राय का 29 अगस्त को पटना में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • रोजा विद्याधर देशपांडे पांचवीं लोक सभा में तत्कालीन मुंबई मध्य सीट से सदस्य रहीं. 19 सितंबर को मुंबई में 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

23:01 September 21

डॉक्टरों ने दिया बलिदान

भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोक सभा में कहा कि  इस महामारी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टरों की है. सैनिक सीमा पर लड़ाई में भाग लेते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य की लड़ाई है - जीवन और मृत्यु की - और डॉक्टरों ने सैनिकों की तरह काम किया. कई डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को बलिदान कर दिया.

22:35 September 21

पीएम ने देश को सुरक्षित रखा

भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि कोरोना के दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने चाहे ताली बजवाई हो, या थाली, लेकिन देश को सुरक्षित रखा.

21:58 September 21

विधेयक स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा देगा 

भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंह ने कहा कि मैं इस संशोधन का स्वागत करती हूं. यह विधेयक स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा देगा और उनका सम्मान बनाए रखेगा, वह बिना किसी समस्या के अपना काम कर पाएंगे.

21:57 September 21

आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को भत्ता मिले

शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ काम कर रहे हैं. इनके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी वर्कर भी काफी काम कर रही हैं. उन्हें आज भी दैनिक भत्ता दिया जाता है. मेरी मांग है कि इन्हें नियमित किया जाए और सेक्शन सी के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.

21:57 September 21

पुलिस को भी सुरक्षा देने की जरूरत

बीजद सांसद भर्तृहरि महताब ने महामारी रोग अधिनियम में संशोधन लाने के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि 2020 में एक नया विधेयक क्यों नहीं लाया गया? उन्होंने कहा कि न केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बल्कि पुलिस को भी सुरक्षा देने की जरूरत है.

20:50 September 21

डॉ सुभाष भामरे

बिना भय के काम करें स्वास्थ्यकर्मी

भाजपा सांसद डॉ सुभाष भामरे ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी माहौल में बिना डर काम करने की सुविधा होनी चाहिए.  

20:50 September 21

फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बने कानून

कांग्रेस सांसद सुरेश कोडिकुन्निल ने महामारी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने की मांग की.

20:41 September 21

महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 पर चर्चा शुरू

20:25 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक लोक सभा से पारित हो गया.

लोकसभा

20:12 September 21

सीतारमण

आईबीसी के तहत रिकवरी रेट 42.5 फीसदी

वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के एनपीए के संबंध में अन्य तरीकों के मुकाबले आईबीसी का प्रदर्शन काफी बेहतर है. आईबीसी के तहत रिकवरी रेट 42.5 फीसदी है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के पास कई और तरीके हैं जिनकी मदद से वह अपने दावों की रिकवरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 तक, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड ने लगभग 258 कंपनियों को संकल्प योजनाओं के माध्यम से बचाया गया.

20:06 September 21

महामारी के कारण करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं. सरकार को उन्हें रोजगार देने की सोचनी चाहिए, जिससे गरीबों के बच्चों की परवरिश भी आसानी से हो सके.

20:05 September 21

बैंकिंग प्रणाली को विकृत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें

यूपीए शासनकाल में 14 लाख करोड़ रुपये के एनपीए के आरोप को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कृपया बैंकिंग प्रणाली को विकृत करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करें, अन्यथा अफवाहें न फैलाएं.

20:03 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता बिल समय की जरूरत

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि मैं बिल का समर्थन करती हूं, यह समय की जरूरत है. सुले ने कहा कि कई कंपनियां हैं जो बंद हो रही हैं.

19:03 September 21

कांग्रेस ने बैंकों के लिए नहीं बनाई प्रभावी नीति: भाजपा 

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बैंकों की रिकवरी लिए कोई प्रभावी नीति नहीं तैयार की. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो भी हुआ, वह पूरे देश ने देखा. 

18:59 September 21

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा जारी 

एफसीआरए संशोधन विधेयक के सदन से पारित होने के बाद लोक सभा में अब दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा हो रही है. 

इससे पहले यह विधेयक को राज्यसभा से पारित किया जा चुका है. 

18:14 September 21

गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि एमएसपी, एपीएमसी बनी रहेगी, सरकारी खरीद होती रहेगी और इसके साथ किसान जहां चाहें अपने उत्पाद बेच सकेंगे.

सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल किया.

18:02 September 21

विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक पारित

एफसीआरए विधेयक पारित

लोक सभा ने विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी जिसमें एनजीओ के पंजीकरण के लिए पदाधिकारियों का आधार नंबर जरूरी होने और लोक सेवक के विदेशों से रकम हासिल करने पर पाबंदी का प्रावधान किया गया है. चर्चा के दौरान कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार इस संशोधन विधेयक के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का 'गला घोंटना’ चाहती है. उनका आरोप है कि इसके माध्यम से सरकार का इरादा परमार्थ के कार्य पर लाइसेंस राज, नौकरशाही का नियंत्रण लाने का है और यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ है.

17:46 September 21

आधार कार्ड का विरोध क्यों ?

नित्यानंद राय ने कहा कि यदि किसी संगठन के निदेशक या प्रबंधक अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं और अपना पता नहीं बता सकते हैं, तो वे क्या काम करेंगे? यह उनके इरादे पर संदेह जताता है. आधार कार्ड का विरोध क्यों किया जा रहा है. 

17:33 September 21

आईयूएमएल सांसद ने किया विरोध

केरल के पोन्नानी से आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि देश में कईं ऐसे एनजीओ हैं, जो काफी अच्छा काम कर रहे हैं. आप उन्हें नीचा दिखाने का कार्य मत करिये.  

17:33 September 21

पहचान का बड़ा प्रमाण आधार  

एफसीआरए में आधार को शामिल करने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि आधार पहचान का बड़ा प्रमाण है.  

17:33 September 21

एनजीओ के खिलाफ नहीं विधेयक : नित्यानंद राय

नित्यानंद राय का विपक्ष को जवाब

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री नित्‍यानन्‍द राय ने विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह संशोधन किसी एनजीओ के खिलाफ नहीं है. इसके साथ ही यह किसी अल्पसंख्यक पर प्रहार भी नहीं है. यह एक राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा कानून है.  

17:32 September 21

वाईएसआर कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन  

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद बेल्लाना चंद्रशेखन ने विधेयक का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विधेयक अधिकारियों को पक्षपात दिखाने के लिए पैसे लेने से रोकेगा. उन्होंने यह बात भी कही कि अगर इसमें आधार को शामिल किया जाएगा, तो इसमें पारदर्शिता आएगी. 

17:27 September 21

मनीष तिवारी
लोक सभा में कांग्रेस के सदस्य मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि संसद में पारित हुए कृषि संबंधी दो विधेयकों के कारण देश के किसानों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद को लेकर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए. निचले सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए तिवारी ने कहा कि अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में धान की खरीद शुरू हो जाती है और किसानों के लिये यह महत्वपूर्ण होती है. लेकिन संसद में पारित हुए कृषि संबंधी दो विधेयकों और लोक सभा में पारित आवश्यक वस्तु से संबंधित विधेयक के कारण किसानों में एमएसपी पर खरीद को लेकर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं. उन्होंने कहा कि किसान आज आंदोलन कर रहे हैं. उनकी आशंका है कि इन विधेयकों के पारित होने के बाद क्या सरकारी एजेंसियां पहले की तरह खरीद करती रहेंगी?

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान परेशान है. ऐसे में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया जाए कि सरकारी एजेंसियां खासकर एफसीआई किसानों से उनके उत्पादों को पहले की तरह से खरीदती रहेंगी. यह भी आश्वासन दिया जाए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद जारी रहेगी.

संतोष कुमार
शून्यकाल के दौरान जदयू के संतोष कुमार ने बिहार के पूर्णिया शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग की ताकि शहर में जलमल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके.

श्रीधर
वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के. श्रीधर ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी की मांग की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान इस तरह के प्लास्टिक का उपयोग और बढ़ गया है.

गौरव गोगोई  
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने असम समझौते के के खंड छह पर न्यायमूर्ति विप्लव शर्मा नीत समिति की रिपोर्ट अभी तक स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में दिये जाने के बाद से यह रिपोर्ट अभी तक राज्य सरकार के पास है. गोगोई ने कहा, ‘‘ केंद्र को बताना चाहिए कि विप्लव शर्मा समिति की रिपोर्ट कब स्वीकार करेगा.’’

राजीव प्रताप रुडी
भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने छोटे नालों और नदियों पर अतिक्रमण करके किये जाने वाले निर्माण कार्यों को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की.

17:03 September 21

आदिवासियों का हो रहा धर्मांतरण : सत्यपाल सिंह 

भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने ग्राहम स्टेंस के मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ओडिशा क्राइम ब्रांट और जस्टिस डीपी वाधवा कमीशन की जांच से मालूम हुआ कि वहां आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. 

17:02 September 21

कांग्रेस सांसद ने किया विरोध

कांग्रेस सांसद एंटो एंटोनी ने कहा कि यह विधेयक बहुत खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एनजीओ को खत्म करने वाला विधेयक है. यह अल्पसंख्यकों को निशाना बनाएगा.  

17:02 September 21

एफसीआरए पर चर्चा

एफसीआरए पर चर्चा

लोक सभा में विदेशी अंशदान विनियमन (संशोधन) विधेयक पेश किया गया है. इस विधेयक को लेकर सांसद सदन में अपनी बात रख रहे हैं. यूपी के भागलपेट से सांसद डॉ सत्य पाल सिंह बिल को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे हैं. उनका कहना है कि सांसद पैसे को अपनी विलासिता की चीजें खरीदने में खर्च कर देते हैं. 

16:21 September 21

विकास दुबे को कानूनी प्रक्रिया के तहत होनी थी सजा

बसपा सांसद रितेश पांडेय

बसपा सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि विकास दुबे को कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए थी. ताकि लोगों का कानून व्यवस्था में विश्वास कमजोर न हो. मैं अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे का संज्ञान लें. पुलिस को जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका निभाने से रोका जा सके.  

15:21 September 21

प्रश्नकाल में सांसदों ने रखी बात 

लोक सभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा. असम के बारपेटा से सांसद अब्दुल खालेक ने क्षेत्र के हैंडीक्राफ्ट बिजनेस को बचाने हेतु अपनी बात सदन में रखी. वहीं आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से सांसद के राम मोहन नायडू ने वाल्टेयर डिवीजन पर लोक सभा में अपनी बात कही.

15:08 September 21

लोक सभा में पेश किए जाएंगे कई अहम विधेयक

लोक सभा में आज भी कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं. प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट भी लोक सभा के पटल पर रखी जाएगी. याचिका समिति के प्रतिवेदन भी सदन में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा सदन में कई विधेयक पेश किए जाएंगे, जिन पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाना है.

लोक सभा में पेश किए जाने वाले विधेयक

  • विदेशी अभिदाय (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020.
  • दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020.
  • महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • होम्योपैथी केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद् (संशोधन) विधेयक, 2020.
  • फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक.

15:00 September 21

लोक सभा की कार्यवाही लाइव

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नई दिल्ली : लोक सभा में सोमवार को चार पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपराह्न तीन बजे सदन की बैठक शुरू होने पर चार पूर्व सदस्यों-नंदी येलैया, विजय अन्नाजी मुंडे, रामदेव राय और रोजा विद्याधर देशपांडे के निधन की जानकारी सभा को दी.

  • इसके बाद सदस्यों ने चारों दिवंगत पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा.
  • नंदी येलैया तेलंगाना की नागरकुरनूल सीट से सोलहवीं लोक सभा के सदस्य थे और अविभाजित आंध्र प्रदेश के सिद्धीपेट से चार बार लोक सभा सदस्य रहे. वह दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रहे और एक बार आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे.
  • येलैया का आठ अगस्त, 2020 को हैदराबाद में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • विजय अन्नाजी मुंडे महाराष्ट्र के वर्धा से 11वीं लोक सभा के सदस्य थे. वह 1990 से 1996 तक महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे.
  • उनका 15 अगस्त 2020 को वर्धा में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र से पूर्व सदस्य और बिहार विधानसभा के मौजूदा सदस्य रामदेव राय का 29 अगस्त को पटना में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • रोजा विद्याधर देशपांडे पांचवीं लोक सभा में तत्कालीन मुंबई मध्य सीट से सदस्य रहीं. 19 सितंबर को मुंबई में 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.
Last Updated : Sep 21, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.